रांची: राजधानी में पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति भुगतान अनुमोदन के लिए जिला समिति की बैठक आयोजित की गई. यह बैठक उपायुक्त सह समिति के अध्यक्ष छवि रंजन की अध्यक्षता में आयोजित की गई.
ये भी पढ़ें-विद्यार्थियों को नहीं मिल रहा स्कॉलरशिप योजना का लाभ, आय प्रमाण पत्र के चलते रिजेक्ट हो रहे आवेदन
95 हजार बच्चों का आवेदन वेरिफाई
इस बैठक में परियोजना निदेशक आईटीडीए, जिला शिक्षा अधीक्षक, कोषागार पदाधिकारी, अग्रणी बैंक के जिला प्रबंधक, जिला सूचना पदाधिकारी और जिला कल्याण पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक के दौरान जिला कल्याण पदाधिकारी संगीता शरण ने बताया कि जिले में विभिन्न संस्थानों के 1 लाख से ज्यादा बच्चों ने छात्रवृत्ति के लिए आवेदन दिया था, जिनमें से लगभग 95 हजार बच्चों के आवेदन को वेरिफाई किया गया. ऐसे बच्चों की सूची अनुमोदन के लिए जिलास्तरीय समिति के समक्ष रखी गई, ताकि बच्चों को छात्रवृत्ति दी जा सके.
276 संस्थान हुए हैं इनरोल
जिला कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि पोर्टल में कुल 276 संस्थान इनरोल हुए हैं. इन सभी संस्थानों की जांच की गई. इनमें से तीन ऐसे संस्थान थे, जो सही नहीं पाए गए हैं. उपायुक्त छवि रंजन की ओर से संस्थानों के बारे में समिति के सदस्यों से विस्तार से जानकारी ली गई. उन्होंने भी कुछ संस्थानों के जांच के आदेश दिए हैं. जांच के बाद सही पाए जाने पर ऐसे संस्थानों के बच्चों की ओर से दिए गए आवेदन को वेरिफाई करने के बाद छात्रवृत्ति दी जाएगी.