ETV Bharat / state

आरयू की तर्ज पर डीएसपीएमयू में नहीं होंगे विद्यार्थी प्रमोट, ऑफलाइन ली जाएगी परीक्षा - UG and PG Mid-Semester Examination at DSPMU from 15 March

आरयू में मिड सेमेस्टर के आधार पर अपने विद्यार्थियों को प्रमोट करने का फैसला है, जबकि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्याल (डीएसपीएमयू) में मिड सेमेस्टर के साथ फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं ऑफलाइन आयोजित की जाएंगी.

रांची
डीएसपीएमयू में नहीं होंगे विद्यार्थी प्रमोट
author img

By

Published : Mar 14, 2021, 3:14 PM IST

रांचीः रांची विश्वविद्यालय (आरयू) में मिड सेमेस्टर के आधार पर अपने विद्यार्थियों को प्रमोट करने का निर्णय लिया है. वहीं, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्याल (डीएसपीएमयू) में मिड सेमेस्टर के साथ फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं ऑफलाइन आयोजित की जाएंगी. इसके बाद परीक्षा परिणाम घोषित किए जाएंगे. इसे लेकर डीएसपीएमयू प्रशासन ने नोटिस जारी कर दिया है.

देखें वीडियो
पिछले दिनों रांची विश्वविद्यालय ने एक बैठक में यह निर्णय लिया कि स्नातक और स्नातकोत्तर की मिड सेमेस्टर परीक्षा ऑनलाइन आयोजित कर विद्यार्थियों को अगले सेमेस्टर में प्रोमोट कर दिया जाएगा. हालांकि, मेडिकल और लॉ स्टूडेंट के लिए यह नियम लागू नहीं किया गया है. वहीं, फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं ऑफलाइन आयोजित की जाएंगी. इस पर आरयू की ओर से तैयारियां भी की जा रही है. लेकिन, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय ने मिड सेमेस्टर की परीक्षा के साथ-साथ फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा भी ऑफलाइन लेने का निर्णय लिया है. परीक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर ही विधार्थी उत्तीर्ण होंगे.

यह भी पढ़ेंःसरना धर्म कोड पर बोले राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार, सभी पक्ष और पहलूओं को ध्यान में रखते हुए ही केंद्र सरकार लेगी निर्णय

गौरतलब है कि इसे लेकर डीएसपीएमयू ने यूजी और पीजी मिड सेमेस्टर की परीक्षा 15 मार्च से घोषित की है. हालांकि इसे लेकर विधार्थियों का विरोध जारी है. इसके बावजूद विश्वविद्यालय प्रबंधन ने कहा है कि इस परीक्षा की डेट नहीं बढ़ाई जाएगी. सेशन काफी लेट है. यूजी-पीजी मिड सेमेस्टर की परीक्षा 15 से 23 मार्च तक चलेगी और 10 अप्रैल तक मीड सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम विभाग में जमा करना सुनिश्चित करना है.

स्थापना दिवस और दीक्षांत समारोह को लेकर तैयारी
वहीं, डीएसपीएमयू के स्थापना दिवस और दीक्षांत समारोह को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. गौरतलब है कि 11 अप्रैल को विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस है. इसके साथ ही दीक्षांत समारोह का आयोजन अप्रैल के अंतिम सप्ताह में आयोजित किया जाएगा. दीक्षांत समारोह में पीजी फर्स्ट बैच के पास आउट छात्रों को उपाधि दी जाएगी. पीजी ट्रेडिशनल और प्रोफेशनल कोर्सों के 33 टॉपर को गोल्ड मेडल भी दिए जाएंगे.

रांचीः रांची विश्वविद्यालय (आरयू) में मिड सेमेस्टर के आधार पर अपने विद्यार्थियों को प्रमोट करने का निर्णय लिया है. वहीं, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्याल (डीएसपीएमयू) में मिड सेमेस्टर के साथ फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं ऑफलाइन आयोजित की जाएंगी. इसके बाद परीक्षा परिणाम घोषित किए जाएंगे. इसे लेकर डीएसपीएमयू प्रशासन ने नोटिस जारी कर दिया है.

देखें वीडियो
पिछले दिनों रांची विश्वविद्यालय ने एक बैठक में यह निर्णय लिया कि स्नातक और स्नातकोत्तर की मिड सेमेस्टर परीक्षा ऑनलाइन आयोजित कर विद्यार्थियों को अगले सेमेस्टर में प्रोमोट कर दिया जाएगा. हालांकि, मेडिकल और लॉ स्टूडेंट के लिए यह नियम लागू नहीं किया गया है. वहीं, फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं ऑफलाइन आयोजित की जाएंगी. इस पर आरयू की ओर से तैयारियां भी की जा रही है. लेकिन, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय ने मिड सेमेस्टर की परीक्षा के साथ-साथ फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा भी ऑफलाइन लेने का निर्णय लिया है. परीक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर ही विधार्थी उत्तीर्ण होंगे.

यह भी पढ़ेंःसरना धर्म कोड पर बोले राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार, सभी पक्ष और पहलूओं को ध्यान में रखते हुए ही केंद्र सरकार लेगी निर्णय

गौरतलब है कि इसे लेकर डीएसपीएमयू ने यूजी और पीजी मिड सेमेस्टर की परीक्षा 15 मार्च से घोषित की है. हालांकि इसे लेकर विधार्थियों का विरोध जारी है. इसके बावजूद विश्वविद्यालय प्रबंधन ने कहा है कि इस परीक्षा की डेट नहीं बढ़ाई जाएगी. सेशन काफी लेट है. यूजी-पीजी मिड सेमेस्टर की परीक्षा 15 से 23 मार्च तक चलेगी और 10 अप्रैल तक मीड सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम विभाग में जमा करना सुनिश्चित करना है.

स्थापना दिवस और दीक्षांत समारोह को लेकर तैयारी
वहीं, डीएसपीएमयू के स्थापना दिवस और दीक्षांत समारोह को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. गौरतलब है कि 11 अप्रैल को विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस है. इसके साथ ही दीक्षांत समारोह का आयोजन अप्रैल के अंतिम सप्ताह में आयोजित किया जाएगा. दीक्षांत समारोह में पीजी फर्स्ट बैच के पास आउट छात्रों को उपाधि दी जाएगी. पीजी ट्रेडिशनल और प्रोफेशनल कोर्सों के 33 टॉपर को गोल्ड मेडल भी दिए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.