रांचीः रांची विश्वविद्यालय (आरयू) में मिड सेमेस्टर के आधार पर अपने विद्यार्थियों को प्रमोट करने का निर्णय लिया है. वहीं, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्याल (डीएसपीएमयू) में मिड सेमेस्टर के साथ फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं ऑफलाइन आयोजित की जाएंगी. इसके बाद परीक्षा परिणाम घोषित किए जाएंगे. इसे लेकर डीएसपीएमयू प्रशासन ने नोटिस जारी कर दिया है.
गौरतलब है कि इसे लेकर डीएसपीएमयू ने यूजी और पीजी मिड सेमेस्टर की परीक्षा 15 मार्च से घोषित की है. हालांकि इसे लेकर विधार्थियों का विरोध जारी है. इसके बावजूद विश्वविद्यालय प्रबंधन ने कहा है कि इस परीक्षा की डेट नहीं बढ़ाई जाएगी. सेशन काफी लेट है. यूजी-पीजी मिड सेमेस्टर की परीक्षा 15 से 23 मार्च तक चलेगी और 10 अप्रैल तक मीड सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम विभाग में जमा करना सुनिश्चित करना है.
स्थापना दिवस और दीक्षांत समारोह को लेकर तैयारी
वहीं, डीएसपीएमयू के स्थापना दिवस और दीक्षांत समारोह को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. गौरतलब है कि 11 अप्रैल को विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस है. इसके साथ ही दीक्षांत समारोह का आयोजन अप्रैल के अंतिम सप्ताह में आयोजित किया जाएगा. दीक्षांत समारोह में पीजी फर्स्ट बैच के पास आउट छात्रों को उपाधि दी जाएगी. पीजी ट्रेडिशनल और प्रोफेशनल कोर्सों के 33 टॉपर को गोल्ड मेडल भी दिए जाएंगे.