रांची: अग्निपथ योजना का विरोध (Agnipath scheme protest) पूरे देश के छात्र कर रहे हैं. झारखंड भी इस विरोध से अछूता नहीं रहा है. आज, शनिवार की सुबह राजभवन के सामने सैकड़ों छात्रों ने प्रदर्शन किया और नई योजना को वापस लेने की मांग (Students protest in Jharkhand) की. छात्रों ने कहा कि फिलहाल सभी छात्र शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे हैं यदि उनकी मांगों पर सरकार निर्णय नहीं लेती है तो झारखंड में भी अन्य राज्यों की तरह उग्र आंदोलन किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: Agnipath scheme protest: रांची और धनबाद रेल मंडल की कई ट्रेनें रद्द, यहां देखें पूरी लिस्ट
झारखंड में उग्र आंदोलन की चेतावनी: आक्रोशित छात्रों ने झारखंड में उग्र आंदोलन की चेतावनी देते हुए कहा कि जिस तरह से अन्य राज्यों में ट्रेन जलाए गए हैं और आगजनी की गई है, उसी प्रकार झारखंड के विभिन्न जिलों में हमारा विरोध होगा. वहीं धरना प्रदर्शन कर रहे छात्र ने मीडिया से भी नाराजगी की बात कही. छात्रों ने कई मीडिया वालों को बयान देने से साफ साफ मना कर दिया. पुलिस प्रशासन की ओर से अनाउंसमेंट कर आक्रोशित छात्रों को समझाने की कोशिश की जा रही है. एहतियात के तौर पर पुलिस की टीम हर परिस्थिति से लड़ने के लिए तैयार है. वहीं वाटर कैनन और अतिरिक्त बल को भी लाने की बात कही जा रही है ताकि छात्रों की भीड़ अनियंत्रित हो तो उस पर काबू पाया जा सके. वहीं छात्र अपनी मांग पर अड़े हुए हैं छात्रों का कहना है कि उन्हें वर्दी से प्यार है पैसों से नहीं. वे केंद्र की अग्निपथ भर्ती योजना (Agnipath Recruitment Scheme) को निरस्त कर रद्द की गई आर्मी परीक्षा कराने की मांग कर रहे हैं.