ETV Bharat / state

फार्मेसी कॉलेज के छात्रों को 2 साल से परीक्षा का इंतजार, पैरवी करने गई प्रिंसिपल के साथ चेयरमैन ने की बदसलूकी - Uproar in pharmacy college

रांची में फार्मेसी कॉलेज (Pharmacy College) के छात्रों को पिछले दो साल से परीक्षा का इंतजार है. परीक्षा कराने की मांग को लेकर छात्र लगातार आंदोलन भी कर रहे हैं, लेकिन एग्जामिनेशन कमेटी (Examination Committee) और विभाग उनकी मांगों को अनसुना कर रहा है. वहीं फार्मेसी कॉलेज की प्रधानाचार्य आशा देवी (Principal Asha Devi) जब एग्जामिनेशन बोर्ड के अध्यक्ष जेडी मार्डी से बात करने गई, तो उनसे भी जेडी मार्डी ने बदतमीजी से बात करते हुए एफआईआर करने की धमकी दी, जिसकी शिकायत प्रिंसिपल ने स्वास्थ्य विभाग के सचिव एके सिंह से करने की बात कही है.

ETV Bharat
छात्रों का हंगामा
author img

By

Published : Jul 20, 2021, 5:51 PM IST

रांची: झारखंड का एक मात्र फार्मेसी कॉलेज (Pharmacy College) के छात्र पिछले 2 सालों से परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं. एग्जामिनेशन कमेटी (Examination Committee) और विभाग उनकी मांगों को बार-बार अनसुना कर रहा है. पिछले कई महीनों से कॉलेज परिसर में छात्रों का हंगामा होते रहता है, लेकिन प्रबंधन और विभाग का इस ओर कोई ध्यान नहीं है.

इसे भी पढे़ं: एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया के स्कूल खोलने को लेकर दिए बयान का विरोध, जानिए अभिभावकों की प्रतिक्रिया


छात्रों का कहना है कि उनका कोर्स 2 साल 3 महीने का है, लेकिन विभाग की लापरवाही की कारण पिछले 4 सालों से वह परीक्षा के इंतजार में हैं. छात्रों ने कहा कि उन्हें डिग्री नहीं मिल रही है, इसीलिए अपने भविष्य को देखते हुए आए दिन प्रदर्शन करते रहते हैं, उसके बावजूद भी एग्जामिनेशन कंट्रोल बोर्ड मांगों को अनसुना कर रहा है. उन्होंने कहा कि कॉलेज में फर्स्ट ईयर और सेकंड ईयर के लगभग 4000 छात्र हैं और सभी का भविष्य अंधकार में नजर आ रहा है. छात्र लगातार परीक्षा की मांग को लेकर हंगामा कर रहे हैं, ताकि उनकी परीक्षा जल्द से जल्द हो सके.

देखें पूरी खबर

एग्जामिनेशन बोर्ड के अध्यक्ष ने प्रधानाचार्य को दी धमकी
छात्रों का हंगामे को देखते हुए बरियातू फार्मेसी कॉलेज की प्रधानाचार्य आशा देवी जब एग्जामिनेशन बोर्ड के अध्यक्ष जेडी मार्डी से बात करने गई, तो उनसे भी जेडी मार्डी ने बदसलूकी से बात करते हुए एफआईआर करने की धमकी दी, जिसकी शिकायत प्रिंसिपल आशा देवी ने स्वास्थ्य विभाग के सचिव एके सिंह से करने की बात कही है. छात्रों ने भी जेडी मार्डी पर आरोप लगाते हुए कहा कि अप्रैल में ही एग्जाम होने वाला था, लेकिन अपनी बेटी की शादी का हवाला देते हुए उन्होंने एग्जाम लेने से इनकार कर दिया. एग्जामिनेशन बोर्ड के अध्यक्ष जेडी मार्डी झारखंड सरकार के आदेश का हवाला देते हुए छात्रों को यह कह कर घर भेज दे रहे हैं, कि अभी सरकार की तरफ से परीक्षा लेने का कोई आदेश जारी नहीं हुआ है, इसीलिए फिलहाल परीक्षा नहीं ली जा सकती है.

रांची: झारखंड का एक मात्र फार्मेसी कॉलेज (Pharmacy College) के छात्र पिछले 2 सालों से परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं. एग्जामिनेशन कमेटी (Examination Committee) और विभाग उनकी मांगों को बार-बार अनसुना कर रहा है. पिछले कई महीनों से कॉलेज परिसर में छात्रों का हंगामा होते रहता है, लेकिन प्रबंधन और विभाग का इस ओर कोई ध्यान नहीं है.

इसे भी पढे़ं: एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया के स्कूल खोलने को लेकर दिए बयान का विरोध, जानिए अभिभावकों की प्रतिक्रिया


छात्रों का कहना है कि उनका कोर्स 2 साल 3 महीने का है, लेकिन विभाग की लापरवाही की कारण पिछले 4 सालों से वह परीक्षा के इंतजार में हैं. छात्रों ने कहा कि उन्हें डिग्री नहीं मिल रही है, इसीलिए अपने भविष्य को देखते हुए आए दिन प्रदर्शन करते रहते हैं, उसके बावजूद भी एग्जामिनेशन कंट्रोल बोर्ड मांगों को अनसुना कर रहा है. उन्होंने कहा कि कॉलेज में फर्स्ट ईयर और सेकंड ईयर के लगभग 4000 छात्र हैं और सभी का भविष्य अंधकार में नजर आ रहा है. छात्र लगातार परीक्षा की मांग को लेकर हंगामा कर रहे हैं, ताकि उनकी परीक्षा जल्द से जल्द हो सके.

देखें पूरी खबर

एग्जामिनेशन बोर्ड के अध्यक्ष ने प्रधानाचार्य को दी धमकी
छात्रों का हंगामे को देखते हुए बरियातू फार्मेसी कॉलेज की प्रधानाचार्य आशा देवी जब एग्जामिनेशन बोर्ड के अध्यक्ष जेडी मार्डी से बात करने गई, तो उनसे भी जेडी मार्डी ने बदसलूकी से बात करते हुए एफआईआर करने की धमकी दी, जिसकी शिकायत प्रिंसिपल आशा देवी ने स्वास्थ्य विभाग के सचिव एके सिंह से करने की बात कही है. छात्रों ने भी जेडी मार्डी पर आरोप लगाते हुए कहा कि अप्रैल में ही एग्जाम होने वाला था, लेकिन अपनी बेटी की शादी का हवाला देते हुए उन्होंने एग्जाम लेने से इनकार कर दिया. एग्जामिनेशन बोर्ड के अध्यक्ष जेडी मार्डी झारखंड सरकार के आदेश का हवाला देते हुए छात्रों को यह कह कर घर भेज दे रहे हैं, कि अभी सरकार की तरफ से परीक्षा लेने का कोई आदेश जारी नहीं हुआ है, इसीलिए फिलहाल परीक्षा नहीं ली जा सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.