ETV Bharat / state

रांचीः कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थी होंगे प्रमोट, शिक्षा विभाग ने लिया निर्णय - Deputy director of regional education

झारखंड स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग ने कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट करने का निर्णय लिया है. इसको लेकर प्राथमिक शिक्षा निदेशालय के निदेशक भुवनेश प्रताप सिंह ने सभी उपायुक्तों को विशेष देते हुए गुरुवार को अधिसूचना जारी कर दी है.

रांची
1 से 8 तक के विद्यार्थियों को अगली कक्षा में होंगे प्रमोट
author img

By

Published : Apr 1, 2021, 10:16 PM IST

रांचीः स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग ने कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट करने का निर्णय लिया है. इसे लेकर प्राथमिक शिक्षा निदेशालय के निदेशक भुवनेश प्रताप सिंह ने सभी उपायुक्तों को विशेष देते हुए गुरुवार को अधिसूचना जारी कर दी है.

यह भी पढ़ेंःरिम्स में कोरोना मरीजों को लेकर विशेष इंतजाम, गाइडलाइन पालन कराने के लिए सुरक्षाकर्मियों की होगी तैनाती

सभी उपायुक्तों को दिया गया निर्देश

कोरोना महामारी की वजह से देश परेशान है. वर्ष 2020 में शुरू हुई यह महामारी वर्ष 2021 में भी आम जनजीवन को भयभीत कर रखा है. इस महामारी के कारण शैक्षणिक सत्र 2020- 21 के कक्षा 1 से 8 तक अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को अगली कक्षा में प्रमोट करने का निर्णय स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग की ओर से लिया गया है. प्राथमिक शिक्षा निदेशालय के निदेशक डॉ भुवनेश प्रताप सिंह ने सभी उपायुक्तों को निर्देश देते हुए कहा है कि कोरोना संक्रमण की वजह से बच्चों के पठन-पाठन पर असर पड़ा है. सुरक्षा कारणों से नियमित कक्षाएं नहीं हुई. वर्तमान शैक्षणिक सत्र की समाप्ति पर छात्र-छात्राओं को अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाए. कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों का नया कक्षा में नामांकन कराया जाए और उन्हें प्रमोट किया जाए.

45 वर्ष के ऊपर के शिक्षक कर्मचारियों को कोरोना टीकाकरण लगाने का निर्देश जारी

इसके साथ ही क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों, सभी जिला शिक्षा अधीक्षकों को निर्देश दिया गया है कि 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले सभी शिक्षकों, कर्मचारियों, आंगनबाड़ी सेविकाओं को 4 से 14 अप्रैल तक कोरोना टीका लगवाया जाए. यह शिक्षा अधीक्षक सुनिश्चित करेंगे की प्रतिदिन कितने शिक्षक और कर्मचारी टीका लेंगे और नियम का अनुपालन सुनिश्चित कराएंगे.

रांचीः स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग ने कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट करने का निर्णय लिया है. इसे लेकर प्राथमिक शिक्षा निदेशालय के निदेशक भुवनेश प्रताप सिंह ने सभी उपायुक्तों को विशेष देते हुए गुरुवार को अधिसूचना जारी कर दी है.

यह भी पढ़ेंःरिम्स में कोरोना मरीजों को लेकर विशेष इंतजाम, गाइडलाइन पालन कराने के लिए सुरक्षाकर्मियों की होगी तैनाती

सभी उपायुक्तों को दिया गया निर्देश

कोरोना महामारी की वजह से देश परेशान है. वर्ष 2020 में शुरू हुई यह महामारी वर्ष 2021 में भी आम जनजीवन को भयभीत कर रखा है. इस महामारी के कारण शैक्षणिक सत्र 2020- 21 के कक्षा 1 से 8 तक अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को अगली कक्षा में प्रमोट करने का निर्णय स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग की ओर से लिया गया है. प्राथमिक शिक्षा निदेशालय के निदेशक डॉ भुवनेश प्रताप सिंह ने सभी उपायुक्तों को निर्देश देते हुए कहा है कि कोरोना संक्रमण की वजह से बच्चों के पठन-पाठन पर असर पड़ा है. सुरक्षा कारणों से नियमित कक्षाएं नहीं हुई. वर्तमान शैक्षणिक सत्र की समाप्ति पर छात्र-छात्राओं को अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाए. कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों का नया कक्षा में नामांकन कराया जाए और उन्हें प्रमोट किया जाए.

45 वर्ष के ऊपर के शिक्षक कर्मचारियों को कोरोना टीकाकरण लगाने का निर्देश जारी

इसके साथ ही क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों, सभी जिला शिक्षा अधीक्षकों को निर्देश दिया गया है कि 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले सभी शिक्षकों, कर्मचारियों, आंगनबाड़ी सेविकाओं को 4 से 14 अप्रैल तक कोरोना टीका लगवाया जाए. यह शिक्षा अधीक्षक सुनिश्चित करेंगे की प्रतिदिन कितने शिक्षक और कर्मचारी टीका लेंगे और नियम का अनुपालन सुनिश्चित कराएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.