रांचीः अपनी खबरों के माध्यम से ईटीवी भारत लगातार जन समस्याओं को उठाता रहा है. साथ ही जन मुद्दों को लेकर मुखर भी रही है. शिक्षा- स्वास्थ्य के आलावे ग्राउंड जीरो की रिपोर्टिंग भी ईटीवी भारत की टीम बेहतरीन तरीके से करती है और जनता को रूबरू कराती है.
ईटीवी भारत संबंधित लोगों को समस्याओं से अवगत कराकर उसके निष्पादन में भी अपनी अहम भूमिका निभाती है और अपने पारदर्शिता खबरों के वजह से लगातार लोगों के बीच लोकप्रिय भी हो रहा है. इसी के तहत युवाओं ने ईटीवी भारत ने लोगों को भी इसकी खूबियां बताईं.
यह भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: घाटशिला विधानसभा सीट पर बीजेपी रचेगी इतिहास या होगा तख्ता पलट
डिजिटल मीडिया के दुनिया में भी ईटीवी भारत लगातार जनसमस्याओं और आम लोगों की परेशानियों को लेकर मुखर है. संबंधित परेशानियों से जुड़े अधिकारियों को अवगत करा कर अपने खबरों के माध्यम से जन-जन तक पहुंच रही है. हर वर्ग का पसंद बन चुका ईटीवी भारत युवाओं का पहला पसंद है. युवा डिजिटल दुनिया में ईटीवी भारत के सराहनीय काम को देखते हुए लोगों से भी अपील कर रहे हैं कि ईटीवी भारत का ऐप डाउनलोड करें और अपनी जानकारियां बढ़ाएं. ऐसे ही कुछ युवाओं के समूह ने सामूहिक रूप से आज ईटीवी भारत का ऐप डाउनलोड किया और लोगों को इसकी खूबियां भी गिनवाई.