रांची: सरकार गठन के बाद पहली बार राजधानी के अल्बर्ट एक्का चौक पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया. छठी जेपीएससी परीक्षा परिणाम के विरोध में सोमवार को छात्रों ने मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया है. साथ ही हेमंत सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है.
हेमंत सरकार गठन के बाद पहली बार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन सोमवार को जेपीएससी के अभ्यर्थियों ने किया. छठी जेपीएससी परीक्षा का परिणाम दो दिन पहले आ चुका है, जिसमें 990 परीक्षार्थियों को सफल घोषित किया गया है. परीक्षा परिणाम घोषित होने के 2 दिन बाद ही इसके विरोध में छात्र संगठनों के स्वर बुलंद किए जा रहे हैं. इसी के विरोध में रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया.
और पढ़ें- JVM-BJP मिलन समारोह में बोले अमित शाह, लंबे समय से मरांडी की घर वापसी की हो रही थी कोशिश
जेपीएससी के छात्रों का आरोप है कि छठी जेपीएससी की परीक्षा में कई गड़बड़ियां है. पीटी की परीक्षा में एससी-एसटी, ओबीसी को आरक्षण नहीं दिया गया है. वहीं मुख्यमंत्री बनने के पहले हेमंत सोरेन ने कहा था कि उनकी सरकार बनेगी तो छठी जेपीएससी को रद्द कर दोबारा परीक्षा लिया जाएगा. इसको लेकर छात्रों ने कहा कि यदि छठी जेपीएससी को रद्द नहीं किया गया तो जेपीएससी के इंटरव्यू के दौरान उग्र विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. जिसकी जिम्मेवारी जेपीएससी प्रबंधन और राज्य सरकार की होगी.