ETV Bharat / state

बिना परीक्षा के विद्यार्थी होंगे प्रोमोट, रांची विवि के फैसले को छात्रों ने सराहा - रांची यूनिवर्सिटी के फैसले को छात्रों ने सराहा

कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए रांची यूनिवर्सिटी की ओर से एक बड़ा फैसला लिया गया है. विश्वविद्यालय के फाइनल सेमेस्टर को छोड़कर यूजी और पीजी के सभी स्टूडेंट बिना परीक्षा दिए ही प्रमोट होंगे. इस फैसे को विद्यार्थियों ने सराहा है.

students appreciated the decision of ranchi university
रांची यूनिवर्सिटी
author img

By

Published : May 11, 2021, 2:05 PM IST

Updated : May 11, 2021, 2:26 PM IST

रांची: झारखंड में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए रांची यूनिवर्सिटी प्रशासन मिड सेमेस्टर के आधार पर बिना परीक्षा के ही रांची यूनिवर्सिटी के यूजी और पीजी के 1 लाख 90 हजार स्टूडेंट को प्रमोट करने का फैसला लिया है. संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहता है. विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय के इस फैसले को सराहा है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- कोरोना इफेक्टः बिना परीक्षा के 1 लाख 90 हजार विद्यार्थी होंगे प्रमोट, रांची यूनिवर्सिटी का बड़ा फैसला


विद्यार्थियों को किया जा रहा प्रमोट
रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. कामिनी कुमार ने कहा कि यूजीसी गाइडलाइंस के अनुसार इन विद्यार्थियों को प्रमोट किया जा रहा है. यह निर्णय कोविड सेल की मीटिंग में लिया गया हैं. बच्चों को प्रमोट मिड सेमेस्टर के आधार पर किया जाएगा. इसके लिए मिड सेमेस्टर और प्रैक्टिकल के अंकों को आधार बनाया जाएगा.

रांची यूनिवर्सिटी में यूजी-पीजी के छात्रों को प्रमोट करने के लिए पीजी विभागों और कॉलेजों को मिड सेमेस्टर और प्रैक्टिकल का अंक भेजने के लिए कहा गया है. पीजी के कुछ संकायों का अंक विश्वविद्यालय को मिल गया है. पहले चरण में पीजी का रिजल्ट निकलेगा, जिसके बाद यूजी का रिजल्ट जारी किया जाएगा.

विश्वविद्यालय की बेहतर पहल
रांची यूनिवर्सिटी के इस फैसले का छात्रों ने भी स्वागत किया है और कहा कि कोरोना का रफ्तार जिस प्रकार से बढ़ा हुआ है इस समय परीक्षा लेना संभव नहीं है. ऐसे में छात्रों का सेशन लेट हो जाता. विश्वविद्यालय प्रशासन का छात्रों के हित में यह फैसला बेहद ही अच्छा है.

ऑनलाइन परीक्षा की भी मांग
हालांकि कुछ छात्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन को ऑफलाइन नहीं कम से कम ऑनलाइन एग्जाम लेना चाहिए था. छात्रों को उम्मीद थी कि विश्वविद्यालय प्रशासन कम से कम बच्चों के हित में ऑनलाइन ही एग्जाम ले लेती तो बेहतर होता.

रांची: झारखंड में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए रांची यूनिवर्सिटी प्रशासन मिड सेमेस्टर के आधार पर बिना परीक्षा के ही रांची यूनिवर्सिटी के यूजी और पीजी के 1 लाख 90 हजार स्टूडेंट को प्रमोट करने का फैसला लिया है. संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहता है. विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय के इस फैसले को सराहा है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- कोरोना इफेक्टः बिना परीक्षा के 1 लाख 90 हजार विद्यार्थी होंगे प्रमोट, रांची यूनिवर्सिटी का बड़ा फैसला


विद्यार्थियों को किया जा रहा प्रमोट
रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. कामिनी कुमार ने कहा कि यूजीसी गाइडलाइंस के अनुसार इन विद्यार्थियों को प्रमोट किया जा रहा है. यह निर्णय कोविड सेल की मीटिंग में लिया गया हैं. बच्चों को प्रमोट मिड सेमेस्टर के आधार पर किया जाएगा. इसके लिए मिड सेमेस्टर और प्रैक्टिकल के अंकों को आधार बनाया जाएगा.

रांची यूनिवर्सिटी में यूजी-पीजी के छात्रों को प्रमोट करने के लिए पीजी विभागों और कॉलेजों को मिड सेमेस्टर और प्रैक्टिकल का अंक भेजने के लिए कहा गया है. पीजी के कुछ संकायों का अंक विश्वविद्यालय को मिल गया है. पहले चरण में पीजी का रिजल्ट निकलेगा, जिसके बाद यूजी का रिजल्ट जारी किया जाएगा.

विश्वविद्यालय की बेहतर पहल
रांची यूनिवर्सिटी के इस फैसले का छात्रों ने भी स्वागत किया है और कहा कि कोरोना का रफ्तार जिस प्रकार से बढ़ा हुआ है इस समय परीक्षा लेना संभव नहीं है. ऐसे में छात्रों का सेशन लेट हो जाता. विश्वविद्यालय प्रशासन का छात्रों के हित में यह फैसला बेहद ही अच्छा है.

ऑनलाइन परीक्षा की भी मांग
हालांकि कुछ छात्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन को ऑफलाइन नहीं कम से कम ऑनलाइन एग्जाम लेना चाहिए था. छात्रों को उम्मीद थी कि विश्वविद्यालय प्रशासन कम से कम बच्चों के हित में ऑनलाइन ही एग्जाम ले लेती तो बेहतर होता.

Last Updated : May 11, 2021, 2:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.