रांची: स्टूडेंट यूनियन ने कॉलेजों में बुनियादी सुविधाओं के लिए डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय से मुलाकात की. स्टूडेंट यूनियन ने उनसे मुलाकात कर आग्रह किया कि कॉलेजों में साफ सफाई समेत पेयजल व्यवस्था बहाल करने के लिए कार्रवाई की जाए.
डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि निगम की भी सोच है कि छात्र छात्राओं को पढ़ाई के कैंपस में हर सुविधा मुहैया हो और इसी सोच के तहत निगम कार्रवाई करेगी. उन्होंने बताया कि स्टूडेंट यूनियन ने निगम के कार्य क्षेत्र में आने वाले बुनियादी सुविधाओं की मांग की है, जिसको लेकर काम किया जाएगा और छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए व्यवस्था की जाएगी.
इसे भी पढ़ें:- रांची में महापाप! 17 साल के नाबालिग ने लूटी 9 साल की मासूम की अस्मत
वही रांची विश्वविद्यालय परिसर छात्रसंघ की वाइस प्रेसिडेंट दिव्या पाठक ने कहा कि सेनेटरी नैपकिन की समस्या है. इसके लिए सेनेटरी पैड वेडिंग मशीन लगाने की मांग की गई है, साथ ही साफ सफाई के लिए डस्टबिन की व्यवस्था भी नहीं है और पेयजल की व्यवस्था भी निगम के कार्य क्षेत्र में आता है. ऐसे में यूनियन ने डिप्टी मेयर को इन सभी समस्याओं से अवगत कराया, यूनियन ने नगर निगम से दूर से आने वाले छात्र-छात्राओं के लिए बस सुविधा मुहैया कराने की भी मांग की है.
वहीं रांची विमेंस कॉलेज की डिप्टी सेक्रेटरी रिमी सिंह ने कहा कि कॉलेज परिसर के बाहर कई ठेले खोमचे लगते हैं, जिसकी वजह से आवारा लड़कों का जमघट लगता है और छेड़छाड़ होती है. इसके खिलाफ कार्रवाई का आग्रह किया गया है. रांची विश्वविद्यालय की सेक्रेटरी अमीषा सिंह ने कहा कि डिप्टी मेयर ने आश्वस्त किया है कि स्टूडेंट यूनियन ने जो भी मांग नगर निगम से की है उस मांगों पर काम किया जाएगा.