रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर एक तरफ जहां राजनीतिक गलियारों में विभिन्न राजनीतिक पार्टियां दम लगा रही हैं. वहीं, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के छात्र संगठनों ने भी इस चुनाव में कूदने का ऐलान किया है. जिससे छात्र हित में विधानसभा में उनकी बातों को रखा जा सके. इसी के तहत डीएसपीएमयू के सक्रिय छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो ने सिल्ली विधानसभा से चुनाव लड़ने की घोषणा की है.
तमाम छात्र संगठनों ने मिलकर लिया निर्णय
गौरतलब है कि चुनावी मौसम में डीएसपीएमयू के युवा छात्र- छात्राओं ने छात्रों के मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. डीएसपीएमयू के तमाम छात्र संगठनों ने सामूहिक निर्णय लेते हुए ऐलान किया है कि चुनाव के दौरान कई स्थानों में छात्र प्रतिनिधि भी एक प्रत्याशी मैदान में उतारेंगे. फिलहाल पहले चरण में छात्र संगठनों के लोगों ने सिल्ली विधानसभा से प्रत्याशी देने की बात कही है. डीएसपीएमयू के सक्रिय छात्र नेता देवेन्द्र नाथ महतो को सिल्ली विधानसभा क्षेत्र से उतारने को लेकर तैयारी चल रही है.
ये भी पढ़ें-JPSC ने जारी की अधिसूचना, 23 नवंबर को होने वाली डिप्टी कलेक्टर नियुक्ति परीक्षा स्थगित
छात्रों के मुद्दों पर नहीं हुई कार्रवाई
इन छात्र संगठनों का आरोप है कि 20 साल बाद भी छात्रों के मुद्दों पर अब तक सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई है, न ही छात्र हित की बात की जा रही है. सभी राजनीतिक पार्टियों के घोषणा पत्र में शिक्षा और रोजगार जैसे मुद्दे होते हैं. इस वजह से सभी छात्र संगठनों ने सामूहिक रूप से यह निर्णय लिया है कि वह भी अपने छात्र प्रतिनिधियों को मुख्यधारा की राजनीति में उतारेंगे.