ETV Bharat / state

Suicide in Ranchi: एक्जाम खराब होने के बाद 11वीं के छात्र ने की आत्महत्या! - रांची न्यूज

रांची में जेवीएम श्यामली के 11वीं के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली है. एक्जाम खराब होने के कारण आत्महत्या करने की बात कही जा रही है.

student committed suicide in Ranchi
student committed suicide in Ranchi
author img

By

Published : Mar 25, 2022, 3:54 PM IST

रांची: राजधानी रांची के प्रतिष्ठित स्कूलों में से एक जेवीएम श्यामली के 11वीं कक्षा के छात्र ईशान आर्यन अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. ईशान के परिजनों के अनुसार एग्जाम का पहला ही पेपर खराब जाने की वजह से ईशान तनाव में था.

ये भी पढ़ें- प्लेसमेंट न मिलने से युवती ने लगाई फांसी

क्या है पूरा मामला: रांची के पंडरा थाना क्षेत्र के हेहल सहदेव नगर के रहने वाले संजय सिंह के 17 वर्षीय बेटे ईशान आर्यन ने शुक्रवार की सुबह 4 बजे अपने ही कमरे में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. ईशान के पिता संजय सिंह के अनुसार उनका बेटा ईशान रांची के जेवीएम श्यामली का छात्र था और 11वीं की परीक्षा दे रहा था. गुरुवार को ईशान का पहला पेपर फिजिक्स का था. एग्जाम देकर लौटने के बाद ईशान ने अपने पिता को यह बताया था कि उसका पेपर खराब गया है.

खाना खाने के बाद ईशान अपने कमरे में सोने के लिए चला गया था. सुबह जब वह उठे तो उन्होंने देखा कि ईशान अपने कमरे में फांसी के फंदे से लटका पड़ा है. आनन-फानन में ईशान को जीवित समझ रांची के रिम्स अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद ईशान को मृत घोषित कर दिया.

पुलिस को नही दी गई थी जानकारी: ईशान के पिता ने उसके आत्महत्या की जानकारी पंडरा ओपी को नहीं दी थी. हालांकि रिम्स में बरियातू पुलिस की एक टीम तैनात रहती है, जिसके द्वारा शुक्रवार की दोपहर पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी गई. ईशान के पिता के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है. रिम्स में ईशान के शव का पोस्टमार्टम कर उसके परिजनों को सौंप दिया.

प्रतिष्ठित स्कूल है जेवीएम श्यामली: रांची के मेकन कॉलोनी में जेवीएम श्यामली एक प्रतिष्ठित स्कूल है. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी इसी स्कूल से पढ़े थे. ईशान की आत्महत्या की खबर सुनकर पूरे स्कूल में गम का माहौल है.

रांची: राजधानी रांची के प्रतिष्ठित स्कूलों में से एक जेवीएम श्यामली के 11वीं कक्षा के छात्र ईशान आर्यन अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. ईशान के परिजनों के अनुसार एग्जाम का पहला ही पेपर खराब जाने की वजह से ईशान तनाव में था.

ये भी पढ़ें- प्लेसमेंट न मिलने से युवती ने लगाई फांसी

क्या है पूरा मामला: रांची के पंडरा थाना क्षेत्र के हेहल सहदेव नगर के रहने वाले संजय सिंह के 17 वर्षीय बेटे ईशान आर्यन ने शुक्रवार की सुबह 4 बजे अपने ही कमरे में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. ईशान के पिता संजय सिंह के अनुसार उनका बेटा ईशान रांची के जेवीएम श्यामली का छात्र था और 11वीं की परीक्षा दे रहा था. गुरुवार को ईशान का पहला पेपर फिजिक्स का था. एग्जाम देकर लौटने के बाद ईशान ने अपने पिता को यह बताया था कि उसका पेपर खराब गया है.

खाना खाने के बाद ईशान अपने कमरे में सोने के लिए चला गया था. सुबह जब वह उठे तो उन्होंने देखा कि ईशान अपने कमरे में फांसी के फंदे से लटका पड़ा है. आनन-फानन में ईशान को जीवित समझ रांची के रिम्स अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद ईशान को मृत घोषित कर दिया.

पुलिस को नही दी गई थी जानकारी: ईशान के पिता ने उसके आत्महत्या की जानकारी पंडरा ओपी को नहीं दी थी. हालांकि रिम्स में बरियातू पुलिस की एक टीम तैनात रहती है, जिसके द्वारा शुक्रवार की दोपहर पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी गई. ईशान के पिता के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है. रिम्स में ईशान के शव का पोस्टमार्टम कर उसके परिजनों को सौंप दिया.

प्रतिष्ठित स्कूल है जेवीएम श्यामली: रांची के मेकन कॉलोनी में जेवीएम श्यामली एक प्रतिष्ठित स्कूल है. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी इसी स्कूल से पढ़े थे. ईशान की आत्महत्या की खबर सुनकर पूरे स्कूल में गम का माहौल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.