ETV Bharat / state

रांची के IIM हॉस्टल में शव बरामद, छात्र के गले में फंदा और बंधे हुए हैं दोनों हाथ - Crime News Ranchi

रांची आईआईएम हॉस्टल में छात्र का शव बरामद हुआ है. इस घटना से पूरे कैंपस में सनसनी है वहीं प्रबंधन की पेशानी पर बल पड़ गए हैं. नगड़ी थाना क्षेत्र स्थित आईआईएम हॉस्टल में शिवम पांडे नाम के छात्र का शव बरामद किया गया है. पूरे मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.

Student body found from hostel of IIM Ranchi
रांची आईआईएम हॉस्टल
author img

By

Published : Jan 17, 2023, 10:58 AM IST

Updated : Jan 17, 2023, 4:02 PM IST

रांचीः राजधानी के नगड़ी थाना क्षेत्र स्थित आईआईएम हॉस्टल में शिवम पांडे नाम के छात्र का शव बरामद किया गया है. शिवम का शव संदिग्ध अवस्था में मिला है लेकिन उसके दोनों हाथ बंधे हुए हैं. इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है. हत्या और आत्महत्या दोनों ही बिंदुओं पर मामले की तफ्तीश की जा रही है. हॉस्टल में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी पुलिस खंगाल रही है. शिवम उत्तर प्रदेश के बनारस का रहने वाला था.

इसे भी पढ़ें- Cirme News Bokaro: बोकारो में युवक का शव बरामद, हत्या और सुसाइड की पहलू पर जांच कर रही पुलिस


मामले में जांच जारीः रांची ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि नगड़ी थाना की टीम के द्वारा हॉस्टल के कमरा नंबर 505 की पूरी तफ्तीश करवाई गई है. शिवम के दोनों हाथ आगे की तरफ से बंधे हुए थे लेकिन जांच के दौरान यह पाया गया है कि उसके हाथ जिस रस्सी से बंधा हुआ था, उसमें गांठ नहीं थी. ऐसा माना जा रहा है कि शिवम ने सुसाइड किया है और उससे पहले खुद से ही अपने हाथ में रस्सी लपेट ली थी. हालांकि पुलिस का स्पष्ट कहना है कि जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट ना आ जाए इस पूरे मामले को संदिग्ध ही मान रही है.


अंदर से बंद था हॉस्टल का कमराः हॉस्टल प्रबंधन के द्वारा नगड़ी पुलिस को यह सूचना दी गई थी कि उनके संस्थान में एक छात्र ने आत्महत्या कर ली है. मामले की तफ्तीश को लेकर जब पुलिस आईआईएम हॉस्टल पहुंची तो उन्होंने देखा कि कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. खिड़की से देखने पर शिवम फांसी के फंदे से लटका हुआ दिख रहा था, जिसके बाद पुलिस दरवाजा तोड़कर कमरे में गई. पुलिस ने हॉस्टल के कमरे के आसपास गलियारों में लगे सीसीटीवी फुटेज भी चेक किया है, जिसमें किसी भी तरह की संदिग्ध हरकत उन्हें नजर नहीं आई है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में सबकुछ साफ हो पाएगा.


परिजन रांची पहुंचेः शिवम पांडे उत्तर प्रदेश के बनारस का रहने वाला था. इस घटना की सूचना मिलने पर शिवम के परिजन बनारस से रांची पहुंच चुके हैं. फिलहाल रिम्स में शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. जिसका रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

रांचीः राजधानी के नगड़ी थाना क्षेत्र स्थित आईआईएम हॉस्टल में शिवम पांडे नाम के छात्र का शव बरामद किया गया है. शिवम का शव संदिग्ध अवस्था में मिला है लेकिन उसके दोनों हाथ बंधे हुए हैं. इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है. हत्या और आत्महत्या दोनों ही बिंदुओं पर मामले की तफ्तीश की जा रही है. हॉस्टल में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी पुलिस खंगाल रही है. शिवम उत्तर प्रदेश के बनारस का रहने वाला था.

इसे भी पढ़ें- Cirme News Bokaro: बोकारो में युवक का शव बरामद, हत्या और सुसाइड की पहलू पर जांच कर रही पुलिस


मामले में जांच जारीः रांची ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि नगड़ी थाना की टीम के द्वारा हॉस्टल के कमरा नंबर 505 की पूरी तफ्तीश करवाई गई है. शिवम के दोनों हाथ आगे की तरफ से बंधे हुए थे लेकिन जांच के दौरान यह पाया गया है कि उसके हाथ जिस रस्सी से बंधा हुआ था, उसमें गांठ नहीं थी. ऐसा माना जा रहा है कि शिवम ने सुसाइड किया है और उससे पहले खुद से ही अपने हाथ में रस्सी लपेट ली थी. हालांकि पुलिस का स्पष्ट कहना है कि जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट ना आ जाए इस पूरे मामले को संदिग्ध ही मान रही है.


अंदर से बंद था हॉस्टल का कमराः हॉस्टल प्रबंधन के द्वारा नगड़ी पुलिस को यह सूचना दी गई थी कि उनके संस्थान में एक छात्र ने आत्महत्या कर ली है. मामले की तफ्तीश को लेकर जब पुलिस आईआईएम हॉस्टल पहुंची तो उन्होंने देखा कि कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. खिड़की से देखने पर शिवम फांसी के फंदे से लटका हुआ दिख रहा था, जिसके बाद पुलिस दरवाजा तोड़कर कमरे में गई. पुलिस ने हॉस्टल के कमरे के आसपास गलियारों में लगे सीसीटीवी फुटेज भी चेक किया है, जिसमें किसी भी तरह की संदिग्ध हरकत उन्हें नजर नहीं आई है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में सबकुछ साफ हो पाएगा.


परिजन रांची पहुंचेः शिवम पांडे उत्तर प्रदेश के बनारस का रहने वाला था. इस घटना की सूचना मिलने पर शिवम के परिजन बनारस से रांची पहुंच चुके हैं. फिलहाल रिम्स में शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. जिसका रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

Last Updated : Jan 17, 2023, 4:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.