रांची: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के रांची आगमन को लेकर पुलिस अपनी तैयारियां पूरी करने में लगी हुई है. रांची पुलिस के द्वारा राष्ट्रपति की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. राष्ट्रपति की सुरक्षा में पांच हजार जवानों की तैनाती की गई है. इसमें 28 सौ जवानों को ट्रैफिक में लगाया गया है.
यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के स्वागत के लिए झारखंड तैयार, जानें तीन दिवसीय दौरे का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
पूरे शहर की निगरानी सीसीटीवी से: राष्ट्रपति की सुरक्षा में कोई चूक ना हो, इसे देखते हुए पूरे शहर की निगरानी सीसीटीवी से की जाएगी. इसके लिए पुलिस कंट्रोल रूम में एक टीम तैनात की गई है. राष्ट्रपति का कारकेड जिस मार्ग से गुजरेगा, वहां पर तीन लेयर की सुरक्षा रहेगी. राष्ट्रपति की सुरक्षा में नौ आईपीएस के अलावा 15 डीएसपी, 25 इंस्पेक्टर, 20 दारोगा के अलावा दो हजार से अधिक अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है. साथ ही साथ सुरक्षा में बम निरोधक दस्ता के अलावा जैप, आईआरबी, रैफ और जगुआर की टीम को तैनात किया गया है.
नामकुम और धुर्वा स्थित नए हाईकोर्ट भवन का उद्घाटन कार्यक्रम के स्थल के आस-पास में अवैध पार्किंग वर्जित रहेगा. कार्यक्रम स्थल में सिर्फ पास वाले लोगों को ही प्रवेश करने दिया जाएगा. कार्यक्रम स्थल और उसके आसपास के इलाके में सड़क किनारे लगने वाले ठेले-खुमचे को बंद करने का निर्देश दिया गया है.
कार्यक्रम से पहले से होगी तैनाती: एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि प्रतिनियुक्त पुलिस के जवानों को कार्यक्रम से एक दिन पहले ही तैनात रहने का निर्देश दिया गया है. उनसे कहा गया है कि ट्रीपल आईटी और नये हाईकोर्ट भवनों में काम करने वाले लोगों की जानकारी लें, वहां पर काम करने वाले लोगों को बिना पास के प्रवेश करने नहीं दें.
ट्रैफिक के 24 सेक्टर बनाए गए: एसएसपी ने बताया कि राष्ट्रपति के आगमन को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था को भी दुरुस्त किया जा रहा है. शहरभर में ट्रैफिक के 24 सेक्टर बनाए गए हैं. इन सेक्टरों में ट्रैफिक के पदाधिकारी और जवानों की तैनाती की गई है. इसमें करीब 28 सौ पदाधिकारी और जवानों को तैनात किया गया है. उन्हें निर्देश दिया गया है कि किसी भी हाल में राष्ट्रपति के कारकेड के गुजरने में यातायात व्यवस्था बाधित नहीं हो.
यह भी पढ़ें: झारखंड में बना है देश का सबसे बड़ा हाईकोर्ट, राष्ट्रपति करेंगी उद्घाटन, सुविधाओं और खासियत की है भरमार
एंटी क्राइम चेकिंग चलाने का निर्देश: एसएसपी ने रविवार को शहर के डीएसपी और थानेदारों के साथ बैठक की. सभी को सर्तक रहने का निर्देश दिया गया. एसएसपी ने थानेदारों को निर्देश दिया है कि वे लगातार एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाए. खास तौर पर राष्ट्रपति का जिन इलाके में कार्यक्रम है, उन जगहों पर थानेदार लगातार गश्त भी लगाएं. होटल और लॉज का सत्यापन करें. एसएसपी ने कहा कि किसी भी हालत में सुरक्षा में चूक नहीं होना चाहिए. ड्यूटी के दौरान अगर कोई लापरवाही बरतता है तो ऐसे पुलिस कर्मियों पर सीधी कार्रवाई की जाएगी.
दो सौ भवन चिहिन्त, रहेंगे जवान तैनात: राष्ट्रपति का कारकेड जिन-जिन मार्गों से गुजरेगा, वहां पर स्थित दो सौ उंची भवनों को चिहिन्त किया गया है. राष्ट्रपति के आगमन से पहले उन भवनों में पुलिस फोर्स की तैनाती की जाएगी, साथ ही भवन में रहने वाले लोगों के बारे में भी पुलिस की टीम ने सत्यापन किया है. सभी के नाम पता समेत पूरी जानकारी हासिल की गई है. उन भवनों पर पुलिस लगातार नजर रख रही है.