ETV Bharat / state

रांची के हाई सिक्योरिटी जोन में चाकूबाजी से हड़कंप, पुलिस ने आरोपी को खदेड़ कर दबोचा - Ranchi news

रांची के हाई सिक्योरिटी जोन (Ranchi high security zone) में चाकूबाजी की घटना घटी है. यह घटना होटल रेडिसन ब्लू के पास हुई है, जहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ठहरे हुए थे. हालांकि, पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ दिया.

Ranchi high security zone
रांची के हाई सिक्योरिटी जोन में चाकूबाजी से हड़कंप
author img

By

Published : Jan 7, 2023, 2:29 PM IST

देखें वीडियो

रांचीः शनिवार की सुबह होटल रेडिसन ब्लू (Hotel Radisson Blu) के पास चाकूबाजी की घटना घटी है. इस घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. हालांकि, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया है. वहीं, चाकूबाजी की घटना को लेकर रांची पुलिस में हड़कंप मच गया था. इसकी वजह थी कि होटल रेडिसन ब्लू में ही गृह मंत्री अमित शाह ठहरे हुए थे और आसपास सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे.

यह भी पढ़ेंः पुलिस के राडार पर विशेष उम्र के बाइक राइडर, डीएल लेकर चेसिस नंबर तक की हो रही जांच

शनिवार की सुबह जिस समय गृह मंत्री का काफिला रांची एयरपोर्ट के लिए निकलने वाला था, उसी दौरान आपसी विवाद में होटल के पास दो लोगों के बीच मारपीट शुरू हो गई. मारपीट के दौरान एक व्यक्ति ने दूसरे पर चाकू से वार कर दिया. चाकू मारने के बाद आरोपी कडरू की ओर जाने वाली झाड़ियों में छुप गया. घटना की सूचना मिलते ही सुरक्षाकर्मियों ने गली में जाकर मामले की जानकारी ली. इसके साथ ही पुलिस ने घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया और फिर आरोपी को 15 मिनट के भीतर खोज कर पकड़ा.

झाड़ियो में छिप गया था आरोपीः मामूली विवाद में चाकू मारने के बाद आरोपी कडरू की ओर जाने वाली झाड़ियों में जाकर छिप गया. इसकी जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस आरोपी को ढूंढने पहुंच गई. आरोपी ने पुलिस को देखते ही भागने लगा तो पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा. फिलहाल आरोपी पुलिस की हिरासत में है. बताया जा रहा है कि आरोपी के हाथ में भी काफी चोट लगी है.

घटना के आधे घंटा बाद निकला काफिलाः चाकूबाजी की वारदात के आधे घंटा बाद गृह मंत्री का काफिला होटल रेडिसन ब्लू से रांची एयरपोर्ट के लिए निकला. हालांकि हाई सिक्योरिटी जोन में हुई चाकूबाजी की वजह से थोड़ी देर के लिए पुलिस महकमे में अफरा-तफरी मच गई थी. केंद्रीय गृह मंत्री के होटल में ठहरे होने की वजह से होटल के अंदर और बाहर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे. आपसी विवाद की वजह से चाकूबाजी की वजह से थोड़ी देर के लिए पुलिस परेशान हो गए थे.

देखें वीडियो

रांचीः शनिवार की सुबह होटल रेडिसन ब्लू (Hotel Radisson Blu) के पास चाकूबाजी की घटना घटी है. इस घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. हालांकि, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया है. वहीं, चाकूबाजी की घटना को लेकर रांची पुलिस में हड़कंप मच गया था. इसकी वजह थी कि होटल रेडिसन ब्लू में ही गृह मंत्री अमित शाह ठहरे हुए थे और आसपास सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे.

यह भी पढ़ेंः पुलिस के राडार पर विशेष उम्र के बाइक राइडर, डीएल लेकर चेसिस नंबर तक की हो रही जांच

शनिवार की सुबह जिस समय गृह मंत्री का काफिला रांची एयरपोर्ट के लिए निकलने वाला था, उसी दौरान आपसी विवाद में होटल के पास दो लोगों के बीच मारपीट शुरू हो गई. मारपीट के दौरान एक व्यक्ति ने दूसरे पर चाकू से वार कर दिया. चाकू मारने के बाद आरोपी कडरू की ओर जाने वाली झाड़ियों में छुप गया. घटना की सूचना मिलते ही सुरक्षाकर्मियों ने गली में जाकर मामले की जानकारी ली. इसके साथ ही पुलिस ने घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया और फिर आरोपी को 15 मिनट के भीतर खोज कर पकड़ा.

झाड़ियो में छिप गया था आरोपीः मामूली विवाद में चाकू मारने के बाद आरोपी कडरू की ओर जाने वाली झाड़ियों में जाकर छिप गया. इसकी जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस आरोपी को ढूंढने पहुंच गई. आरोपी ने पुलिस को देखते ही भागने लगा तो पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा. फिलहाल आरोपी पुलिस की हिरासत में है. बताया जा रहा है कि आरोपी के हाथ में भी काफी चोट लगी है.

घटना के आधे घंटा बाद निकला काफिलाः चाकूबाजी की वारदात के आधे घंटा बाद गृह मंत्री का काफिला होटल रेडिसन ब्लू से रांची एयरपोर्ट के लिए निकला. हालांकि हाई सिक्योरिटी जोन में हुई चाकूबाजी की वजह से थोड़ी देर के लिए पुलिस महकमे में अफरा-तफरी मच गई थी. केंद्रीय गृह मंत्री के होटल में ठहरे होने की वजह से होटल के अंदर और बाहर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे. आपसी विवाद की वजह से चाकूबाजी की वजह से थोड़ी देर के लिए पुलिस परेशान हो गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.