रांची: कोरोना महामारी के कारण कई लोगों की जान चली गई. अपनों को लगातार लोग खो रहे हैं. कोरोना से अब रांची रेल मंडल के हटिया रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर ई लकड़ा का निधन हो गया है.
ये भी पढ़े- कोरोना इफेक्टः रांची एयरपोर्ट पर यात्रियों की भारी कमी, आधे से भी कम विमानों का हो रहा है संचालन
रिम्स में थे इलाजरत
जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले ही उन्हें रांची के रिम्स अस्पताल में एडमिट करवाया गया था, जहां उनका कोरोना का इलाज चल रहा था. गंभीर रूप से संक्रमित होने की वजह से उनकी मौत अस्पताल में हो गई. उनकी मौत के बाद रांची रेल मंडल के दूसरे कर्मचारियों के बीच शोक की लहर है.
रांची रेल मंडल में अब तक 450 से अधिक मरीज हैं
बता दें कि रांची रेल मंडल में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 450 से अधिक है. इसके बावजूद रेलवे परिचालन का काम सुचारू रूप से रखने के लिए कर्मचारी तत्पर हैं. कोरोना से कर्मचारियों की मौत लगातार हो रहीं हैं. 20 से अधिक कर्मचारियों की अब तक कोरोना से मौत हो चुकी है.