रांचीः जिला प्रशासन कोविड-19 के नियंत्रण के लिए स्टैटिक टेस्टिंग सेंटर लगाकर लोगों की कोरोना जांच करा रहा है. बुधवार को राजधानी के 5 जगहों पर बनाए गए टेस्टिंग सेंटर में सैंपल कलेक्शन का कार्य किया जाएगा. सभी सेंटर में सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक सैंपल कलेक्शन का कार्य होगा.
सेंटर्स पर जमा करना होगा स्वाब सैंपल
सेंटर्स पर लोग कोविड-19 जांच के लिए अपना स्वाब सैंपल जमा करवा सकते हैं. जांच के लिए नाम, पता, थाना का नाम, मोबाइल नंबर सहित सभी जानकारी सही-सही दर्ज कराना जरूरी है. कोविड-19 जांच के लिए टेस्टिंग सेंटर पर स्वाब सैंपल देने आने वाले लोगों के लिए मास्क पहनना जरूरी है. साथ ही लोगों से टेस्टिंग सेंटर पर सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य सुरक्षा मानकों के अनुपालन की भी अपील की गई है.
इसे भी पढ़ें- ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखना सरकारी स्कूलों में है मुश्किल, शिक्षा विभाग के लिए कठिन है डगर
इन जगहों पर बनाए गए स्टैटिक टेस्टिंग सेंटर
1. जिला स्कूल, शहीद चौक
2. राम लखन सिंह यादव कॉलेज, कोकर
3. डोरंडा कॉलेज, डोरंडा
4. जगन्नाथपुर क्लब, गोल चक्कर, धुर्वा
5. तरुण विकास मध्य विद्यालय, महादेव टोली, चुटिया