रांचीः कोरोना वायरस का प्रकोप झारखंड सहित पूरे देश भर में लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसे रोकने के लिए अधिक से अधिक कोविड-19 जांच की जा रही है. इसी क्रम में रांची जिला प्रशासन ने पहल करते हुए शहर के 8 जगह को चिंहित कर स्टैटिक जांच केंद्र बनाया है. यह अस्थाई जांच केंद्र महीनों तक चलेगी, ताकि लोगों की जांच में रुझान आ सके.
रांचीः स्टैटिक जांच केंद्र को मिल रहा अच्छा रिस्पांस, पॉजिटिव आने पर ट्रेस करने के लिए लिया जा रहा पता - static test center is getting good response in ranchi
रांची में अधिक से अधिक लोगों की कोरोना जांच हो सके इसके लिए जिला प्रशासन ने शहर के 8 जगह को चिंहित कर स्टैटिक जांच केंद्र बनाया है. इसी क्रम में जिला स्कूल में बने स्टैटिक जांच केंद्र में कोरोना जांच के लेकर अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.
![रांचीः स्टैटिक जांच केंद्र को मिल रहा अच्छा रिस्पांस, पॉजिटिव आने पर ट्रेस करने के लिए लिया जा रहा पता static test center](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8677918-196-8677918-1599216989373.jpg?imwidth=3840)
स्टैटिक जांच केंद्र
रांचीः कोरोना वायरस का प्रकोप झारखंड सहित पूरे देश भर में लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसे रोकने के लिए अधिक से अधिक कोविड-19 जांच की जा रही है. इसी क्रम में रांची जिला प्रशासन ने पहल करते हुए शहर के 8 जगह को चिंहित कर स्टैटिक जांच केंद्र बनाया है. यह अस्थाई जांच केंद्र महीनों तक चलेगी, ताकि लोगों की जांच में रुझान आ सके.
देखें पूरी खबर
देखें पूरी खबर