ETV Bharat / state

रायपुर महाधिवेशन में राहुल गांधी के किस बयान पर भड़के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश, इस रिपोर्ट में जानिए - दीपक प्रकाश का राहुल गांधी पर बयान

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जिस नेता को जनता ने नकार दिया हो, उन्हें प्रधानमंत्री पर बोलने का अधिकार नहीं है .

Statement of BJP State President Deepak Prakash
Statement of BJP State President Deepak Prakash
author img

By

Published : Feb 26, 2023, 4:43 PM IST

Updated : Feb 26, 2023, 4:53 PM IST

दीपक प्रकाश, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

रांचीः अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी का तीन दिवसीय रायपुर महाधिवेशन समाप्त हो गया है. इस 85वें महाधिवेशन के अंतिम दिन रविवार अध्यक्षीय भाषण से ठीक पहले राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं के बीच जोशीला भाषण दिया. राहुल गांधी के भाषण पर महाधिवेशन में खूब तालियां बजीं तो राहुल गांधी फिर एक बार भाजपा नेताओं के निशाने पर आ गए. भारतीय जनता पार्टी के झारखंड अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने राहुल गांधी के संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गौतम अडानी को एक बताने को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि दुनिया ने जिसे विश्व का सर्वोच्च नेता माना, उस पर जनता द्वारा नकारे गए नेता राहुल गांधी आरोप लगा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः mallikarjun kharge मजबूत कांग्रेस, बुलंद भारत: मल्लिकार्जुन खड़गे

प्रधानमंत्री पर बोलने का राहुल गांधी को अधिकार नहींः दीपक प्रकाश ने कहा कि भारत के विकास की रफ्तार को तेज करने, यहां की आर्थिक स्थिति को दुरुस्त करने, कोरोना के कालखंड में भी गंभीरता से काम कर राज्य और देश के कोरोना मुक्त करने में जो भूमिका पीएम मोदी ने निभाई है यह उसी का परिणाम है. भारत जोड़ो के नाम पर भारत तोड़ने वाले के साथ हाथ मिलाने वाले राहुल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बोलने का अधिकार नहीं है. दीपक प्रकाश ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो कार्यक्रम में टुकड़े टुकड़े गैंग के सदस्य चल रहे थे.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि रायपुर में राहुल गांधी अगर थोड़ा समय निकाल कर छतीसगढ़ में हो रहे भ्र्ष्टाचार, शराब घोटाले और कोयला घोटाले पर कुछ बोलते तो रायपुर की जनता का भला हो जाता. दीपक प्रकाश ने कहा कि देश में सबसे अधिक भ्र्ष्टाचार और प्राकृतिक संसाधनों की लूट छतीसगढ़ और झारखंड में हो रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं के यहां छापेमारी में ED को करोड़ों रुपये मिल रहे हैं. इस पर भी राहुल गांधी को कुछ बोलने की जरूरत थी. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जनता द्वारा नकारे हुए लोगों के प्रभाव में देश की जनता नहीं आने वाली है.

कांग्रेस महाधिवेशन में क्या कहा था राहुल गांधी नेः रायपुर में कांग्रेस के 85 वें महाधिवेशन के अंतिम दिन अपने संबोधन में राहुल गांधी ने अडानी प्रकरण का जिक्र करते हुए सीधा हमला पीएम मोदी पर किया और कहा कि अडानी-मोदी एक ही हैं. राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा को तपस्या बताते हुए, एक और तपस्या का कार्यक्रम बनाने का आग्रह राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं अन्य कांग्रेस जनों से करते हुए कहा था कि जब तपस्या शुरू होगी तो देश उससे जुटते चला जायेगा.

महागठबंधन की बैठक पर तंजः भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने बजट सत्र से पहले रविवार को मुख्यमंत्री आवास पर होने वाली महागठबंधन की बैठक पर भी तंज कसा. प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि रविवार शाम मुख्यमंत्री आवास पर महागठबंधन विधायक दल की बैठक बजट सत्र की तैयारियों को लेकर नहीं है. उन्होंने कहा कि कैसे झारखंड को लूट खंड बनाया जाए इसकी योजना बनाने के लिए बैठक हो रही है. भाजपा नेता ने हेमंत सोरेन सरकार को अब तक की सबसे असफल सरकार बताते हुए कहा कि बजट का महज 45% राशि खर्च करने वाली फिसड्डी सरकार है.

विधानसभा में निभाएंगे सकारात्मक विपक्ष की भूमिकाः भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि हम सकारात्मक विपक्ष की भूमिका बजट सत्र के दौरान विधानसभा में निभाएंगे. लेकिन राज्य के ज्वलंत मुद्दों जैसे -भ्रष्टाचार, विधि व्यवस्था, बेरहम सरकार में जिस तरह पंचायत सचिवों की पीठ पर लाठियां बरसाई गयी है. उसकी आवाज भी सदन में सुनाई देगी. बेरोजगारी और नियोजन नीति को लेकर भी भाजपा विधायक अपनी बात मुखरता से रखेंगे.

दीपक प्रकाश, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

रांचीः अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी का तीन दिवसीय रायपुर महाधिवेशन समाप्त हो गया है. इस 85वें महाधिवेशन के अंतिम दिन रविवार अध्यक्षीय भाषण से ठीक पहले राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं के बीच जोशीला भाषण दिया. राहुल गांधी के भाषण पर महाधिवेशन में खूब तालियां बजीं तो राहुल गांधी फिर एक बार भाजपा नेताओं के निशाने पर आ गए. भारतीय जनता पार्टी के झारखंड अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने राहुल गांधी के संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गौतम अडानी को एक बताने को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि दुनिया ने जिसे विश्व का सर्वोच्च नेता माना, उस पर जनता द्वारा नकारे गए नेता राहुल गांधी आरोप लगा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः mallikarjun kharge मजबूत कांग्रेस, बुलंद भारत: मल्लिकार्जुन खड़गे

प्रधानमंत्री पर बोलने का राहुल गांधी को अधिकार नहींः दीपक प्रकाश ने कहा कि भारत के विकास की रफ्तार को तेज करने, यहां की आर्थिक स्थिति को दुरुस्त करने, कोरोना के कालखंड में भी गंभीरता से काम कर राज्य और देश के कोरोना मुक्त करने में जो भूमिका पीएम मोदी ने निभाई है यह उसी का परिणाम है. भारत जोड़ो के नाम पर भारत तोड़ने वाले के साथ हाथ मिलाने वाले राहुल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बोलने का अधिकार नहीं है. दीपक प्रकाश ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो कार्यक्रम में टुकड़े टुकड़े गैंग के सदस्य चल रहे थे.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि रायपुर में राहुल गांधी अगर थोड़ा समय निकाल कर छतीसगढ़ में हो रहे भ्र्ष्टाचार, शराब घोटाले और कोयला घोटाले पर कुछ बोलते तो रायपुर की जनता का भला हो जाता. दीपक प्रकाश ने कहा कि देश में सबसे अधिक भ्र्ष्टाचार और प्राकृतिक संसाधनों की लूट छतीसगढ़ और झारखंड में हो रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं के यहां छापेमारी में ED को करोड़ों रुपये मिल रहे हैं. इस पर भी राहुल गांधी को कुछ बोलने की जरूरत थी. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जनता द्वारा नकारे हुए लोगों के प्रभाव में देश की जनता नहीं आने वाली है.

कांग्रेस महाधिवेशन में क्या कहा था राहुल गांधी नेः रायपुर में कांग्रेस के 85 वें महाधिवेशन के अंतिम दिन अपने संबोधन में राहुल गांधी ने अडानी प्रकरण का जिक्र करते हुए सीधा हमला पीएम मोदी पर किया और कहा कि अडानी-मोदी एक ही हैं. राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा को तपस्या बताते हुए, एक और तपस्या का कार्यक्रम बनाने का आग्रह राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं अन्य कांग्रेस जनों से करते हुए कहा था कि जब तपस्या शुरू होगी तो देश उससे जुटते चला जायेगा.

महागठबंधन की बैठक पर तंजः भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने बजट सत्र से पहले रविवार को मुख्यमंत्री आवास पर होने वाली महागठबंधन की बैठक पर भी तंज कसा. प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि रविवार शाम मुख्यमंत्री आवास पर महागठबंधन विधायक दल की बैठक बजट सत्र की तैयारियों को लेकर नहीं है. उन्होंने कहा कि कैसे झारखंड को लूट खंड बनाया जाए इसकी योजना बनाने के लिए बैठक हो रही है. भाजपा नेता ने हेमंत सोरेन सरकार को अब तक की सबसे असफल सरकार बताते हुए कहा कि बजट का महज 45% राशि खर्च करने वाली फिसड्डी सरकार है.

विधानसभा में निभाएंगे सकारात्मक विपक्ष की भूमिकाः भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि हम सकारात्मक विपक्ष की भूमिका बजट सत्र के दौरान विधानसभा में निभाएंगे. लेकिन राज्य के ज्वलंत मुद्दों जैसे -भ्रष्टाचार, विधि व्यवस्था, बेरहम सरकार में जिस तरह पंचायत सचिवों की पीठ पर लाठियां बरसाई गयी है. उसकी आवाज भी सदन में सुनाई देगी. बेरोजगारी और नियोजन नीति को लेकर भी भाजपा विधायक अपनी बात मुखरता से रखेंगे.

Last Updated : Feb 26, 2023, 4:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.