रांची: झारखंड विधानसभा बजट सत्र का पांचवां दिन जनता के कई मुद्दों को लेकर हंगामेदार रहा. सदन में हंगामे को लेकर आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि सदन सुचारू रूप से चले, इसको लेकर कार्य मंत्रणा बनी होती है. माननीय अध्यक्ष को ध्यान देने की आवश्यकता है कि किस तरीके से सदन चलता है, ताकि जनता के जो भी मुद्दे हैं, वह सदन में उठ सके, लेकिन सदन को चलाने पर कोई भी गंभीर नजर नहीं आ रहा है.
ये भी पढ़ें-सनकः गुमला में छोटे भाई ने किया बड़े भाई का कत्ल, कहा- मुझे दौरा पड़ा मैंने मार दिया
बजट बुक में इंडस्ट्रीज की कोई चर्चा नहीं
सदन चलाने को लेकर कार्य मंत्रणा को 1 दिन में जितनी भी बैठक करनी हो होनी चाहिए. इसी के लिए कार्य मंत्रणा बनाई जाती है, लेकिन सदन चलाने को लेकर कोई गंभीर नजर नहीं आ रहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली दौरे को लेकर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर लोगों से मिलना कोई आश्चर्य की बात नहीं है. मुख्यमंत्री होने के नाते उन्हें इन्वेस्टर से मिलना चाहिए, लेकिन सवाल यह उठता है कि जब बजट बुक में इंडस्ट्रीज की कोई चर्चा नहीं है तो मुख्यमंत्री क्यों इन्वेस्टर को लाना चाह रहे हैं. इसको लेकर सदन में चर्चा की जाएगी.