रांची: भाजपा के प्रदेश कार्यालय में बेरमो और दुमका उपचुनाव को लेकर ओबीसी मोर्चा की प्रदेश स्तरीय बैठक मंगलवार को की गई. यह बैठक भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव की अध्यक्षता में हुई, जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री प्रो. आदित्य प्रसाद साहू उपस्थित हुए.
हेमंत सरकार में विधि-व्यवस्था बद से बदतर
बैठक में आदित्य प्रसाद साहू ने कहा कि आगामी उपचुनाव में ओबीसी मोर्चा के कार्यकर्ताओं की भूमिका अहम है. उन्होंने कहा कि ओबीसी मोर्चा के कार्यकर्ता केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार की ऐतिहासिक उपलब्धियां और लोक कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाए. राज्य में पूर्व की रघुवर दास सरकार के कई उपलब्धियां किसानों, युवाओं और महिलाओं के लिए समर्पित थी. उग्रवाद भी समाप्ति की ओर था. राज्य में विधि व्यवस्था दुरुस्त थी, लेकिन वर्तमान कि हेमंत सरकार में विधि-व्यवस्था बिल्कुल चरमरा गई है. अपराधी बेलगाम है. महिलाएं सुरक्षित नहीं है. राज्य के नौजवान सरकार से त्रस्त हैं.
ये भी पढ़ें-कचरे के ढेर पर तीर्थस्थल! बासुकीनाथ में नहीं है कचरा प्रबंधन की उचित व्यवस्था
जनता को बीजेपी पर विश्ववास
आदित्य प्रसाद साहू ने कहा कि बेरमो और दुमका की जनता भारतीय जनता पार्टी की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रही है. उन्होंने कहा कि उपचुनाव की दोनों सीटें भाजपा के खाते में जाएगी. भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव ने कहा कि इस उपचुनाव में भाजपा ओबीसी मोर्चा के कार्यकर्ता पूरी ईमानदारी और निष्ठापूर्वक चुनाव कार्य में लगेंगे और केंद्र समेत राज्य के जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे.