चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के कुमारडुंगी मैदान में बुधवार को 14वां राज्य स्तरीय तिरंदाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. प्रतियोगिता में तीरंदाजों के दो वर्ग बालक और बालिका बनाया गया. खेल मे पांच युनिट बनाऐ गऐ हैं, जिसमें सब जूनियर, अंडर-9, मिनी सब जूनियर, जूनियर और सिनियर शामिल है.
ये भी पढ़ें-राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से नवाजी गईं इंटरनेशनल तीरंदाज सविता कुमारी, PM मोदी ने की ऑनलाइन बात
प्रतियोगिता में राज्य के 319 तिरंदाज शामिल
इस प्रतियोगिता में राज्य के 16 जिलों में से कुल 319 तिरंदाज शामिल हुए. प्रतियोगिता का आयोजन कोच, सीनियर तीरंदाज और राजकीयकृत उच्च विद्यालय के शिक्षक अनमोल रत्न रुंडा के आर्थिक सहयोग से किया गया. इसमें हजारीबाग तिरंदाजी केंद्र से 24, सिल्ली से 22, पूर्वी सिंहभूम से 40, रामगढ़ से 14, दुमका से 1, पलामू से 1, खूंटी से 40, अर्जुना क्लब से 15, लिटिल स्टार से 2, चतरा से 17, धनबाद से 16, रांची से 25, बोकारो से 31, पालनपुर से 25, एसकेओ से 22, एटीसी से 13 तिरंदाजों ने भाग लिया. सर्वप्रथम खेले गऐ मिनी सब जूनियर प्रतियोगिता में बालक वर्ग से रांची के चंदन प्रमाणिक ने 30 मीटर, 20 मीटर और ओवरऑल में प्रथम स्थान पाया. मजुरा पूर्ती ने 30 मीटर और ओवरऑल में दूसरा और 20 मीटर में तृतीय स्थान पाया. जयंत कुमार माहतो ने 30 मीटर में तीसरा स्थान, कुलदीप बेदिया ने 20 मीटर में दूसरा स्थान और आदित्य वर्मा ने ओवरऑल में तीसरा स्थान पाया.
ये भी पढ़ें-जमशेदपुर में टोक्यो ओलंपिक के लिए तीरंदाजों का ट्रायल शुरू, आठ खिलाड़ियों को भारतीय टीम में मिलेगी जगह
बालिका वर्ग के खिलाड़ियों का प्रदर्शन
बालिका वर्ग में रांची के लक्ष्मी कुमारी ने 30 और 20 मीटर ओवरऑल में प्रथम स्थान पाया. अनुष्का कुमारी 20 और ओवरऑल में दूसरे स्थान पर रही. ज्योती 30 मीटर में दूसरा, मिली मछुवाइन 20 मीटर में तीसरा और निर्मला बोदरा 30 मीटर में तीसरा स्थान पाया. अंडर-9 में 10 मीटर का निशाना साधकर बालक वर्ग से यशवंत हांसदा प्रथम, राजेश द्वितीय और दीपक टुड्डू तृतीय स्थान पर रहे. बालिका वर्ग से ललीता देवगम प्रथम, सरस्वती बिरुली द्वितीय, सलोनी कुमारी तृतीय स्थान हासिल की. आवासीय तिरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र कुमारडुंगी के कोच हरेंद्र सिंह और गंगाधर नाग ने बताया की दो प्रतियोगिता जूनियर और सिनियर तिरंदाजी गुरुवार को खेला जाएगा.