रांचीः कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम ना मनाकर एक ही कार्यक्रम को दो हिस्सों में अलग स्थान में मनाए जाने पर प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिंहा ने कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा है कि कोई भी पुण्यतिथि या जयंती कांग्रेस के श्रद्धानंद रोड स्थित कार्यालय में ही मनाई जानी चाहिए, अगर कुछ लोग सिस्टम तोड़ रहे हैं, तो यह सरासर गलत है. इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है.
इसे भी पढ़ें- सीएम इन एक्शनः आज लेंगे स्कूली और उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की बैठक, 18 दिसंबर तक लगातार चलेगी विभागों की समीक्षा
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख समेत पार्टी प्रवक्ता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान तीनों दिवंगत महापुरुषों के तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया और दीप प्रज्वलित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा कि राजेंद्र प्रसाद असाधारण व्यक्तित्व के व्यक्ति थे. डॉ राजेंद्र प्रसाद अपने स्कूल और कॉलेज के दिनों में काफी मेधावी छात्र माने जाते थे, उनकी बुद्धिमता पर अध्यापक ने उनके उत्तर पुस्तिका पर लिख दिया था कि परीक्षा देने वाला परीक्षा लेने वाले से ज्यादा बेहतर है. साथ ही उन्होंने परमवीर चक्र विजेता अल्बर्ट एक्का और खुदीराम बोस के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें महान शख्सियत बताया. विधायक दल के नेता सह ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि डॉ राजेंद्र प्रसाद का भारत की आजादी और आजादी के बाद भी देश के लिए किया गया योगदान सराहनीय है.