रांची: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (CHSL) 2023 परीक्षा एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है. यह देश भर के विभिन्न शहरों में आयोजित की जाती है. इस एक्जाम के लिए फॉर्म 5 नवंबर, 2022 से शुरू होगी और फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 4 दिसंबर, 2022 रखी गयी है (SSC CHSL Recruitment 2023). उम्मीदवार जो आवेदन करने के इच्छुक हैं एसएससी सीएचएसएल परीक्षा (SSC- CHSL) आवेदन पत्र 2023 भरने के लिए ssc.nic.in पर जा कर आवेदन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने रोजगार मेले का किया शुभारंभ, झारखंड के युवाओं को भी बांटे नियुक्ति पत्र
एसएससी सीएचएसएल में कौन कौन से पद है: डाटा एंट्री ओपरेटर पोस्ट, लोवर डिविजन क्लर्क, जूनियर सेक्रिटिएट असिस्टेंट, सॉर्टिंग असिस्टेंट जैसे 3000 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी के लिए फॉर्म आएगा.
फॉर्म शुल्क कितना है: एसएससी सीएचएसएल आवेदन पत्र 2023 को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए, आवेदकों को 100 रुपये (सामान्य /ओबीसी उम्मीदवारों/ ईडब्लूएस) के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. वही महिलाओं और अनुसूचित जाति व जनजाति और पीएच उमीदवारों के लिए कोई फॉर्म शुल्क नहीं लगेगा.
एसएससी सीएचएसएल पात्रता मानदंड 2022: इस एक्जाम का फॉर्म भरने के लिए इच्छुक आवेदकों को एसएससी द्वारा निर्धारित एसएससी सीएचएसएल पात्रता को पूरा करना होगा. जैसे वह भारत का नागरिक होना चाहिए. 18 से 27 वर्ष के बीच के लोग, जो किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास हैं, आवेदन कर सकते हैं. साथ ही उमीदवार को टाइपिंग और कंप्यूटर की जानकारी होनी चाहिए.
फॉर्म भरने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट: एसएससी सीएचएसएल आवेदन पत्र 2023 भरने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स में व्यक्तिगत विवरण (नाम, पिता का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, शैक्षिक योग्यता विवरण, तस्वीर और हस्ताक्षर जैसे दस्तावेज लगेंगे. इस फॉर्म से संबंधित और अधिक जानकारी के लिए SSC की अधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.