ETV Bharat / state

हॉकी के बाद फुटबॉल में भी झारखंड का दबदबा, खेल सचिव ने अधिकारियों के साथ की बैठक - अंडर-17 बालिका फुटबॉल वर्ल्ड कप में झारखंड की खिलाड़ी

झारखंड सरकार और सीसीएल के संयुक्त तत्वाधान में संचालित जेएसएसपीएस की गतिविधियों को जानने के लिए शुक्रवार को एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में खेल सचिव पूजा सिंघल ने स्टेट स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसायटी के पदाधिकारियों और खेल विभाग के अधिकारियों के साथ कई मुद्दों पर चर्चा की.

Sports Secretary Pooja Singhal held meeting with officials in ranchi
खेल अधिकारियों की बैठक
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 4:21 PM IST

रांची: खेल सचिव पूजा सिंघल ने शुक्रवार को झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसायटी के पदाधिकारियों और खेल विभाग के अधिकारियों के साथ एक विशेष बैठक की. बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर खेल पदाधिकारियों के साथ खेल सचिव ने चर्चा की.

जानकारी देती खेल सचिव
अंडर-17 बालिका फुटबॉल वर्ल्ड कप के लिए भारत के कैंप में झारखंड के 12 खिलाड़ियों का चयन किया गया है. इनमें से सात खिलाड़ी पहले भी भारत के लिए खेल चुकी हैं. ये सभी खिलाड़ी उच्च स्तर के फुटबॉल खिलाड़ी हैं और ऐसे खिलाड़ियों को झारखंड सरकार अब झारखंड में ही प्रशिक्षित करेगा. साथ ही उन्हें सभी तरह की सुविधाएं भी उपलब्ध सरकार की ओर से दी जाएगी. इन सभी बातों पर खेल सचिव पूजा सिंघल ने बैठक के दौरान चर्चा की. बैठक के दौरान खिलाड़ियों के समस्याओं को लेकर भी चर्चा हुई. बैठक के बाद खेल सचिव ने कहा कि झारखंड के ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो नेशनल और इंटरनेशनल स्तर के विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुके हैं, लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से इन दिनों वे दूसरे काम करने को विवश हैं. पूजा सिंघल ने बताया कि ऐसे खिलाड़ियों को फिर से खेल के साथ जोड़ने के लिए खेल विभाग प्रयास कर रहा है.


खेल सचिव और JSSPS पदाधिकारियों की पहली बैठक

झारखंड सरकार और सीसीएल के संयुक्त तत्वाधान में संचालित जेएसएसपीएस की गतिविधियों को जानने के लिए इस बैठक का आयोजन किया गया था. खेल सचिव का पदभार ग्रहण करने के बाद जेएसएसपीएस के पदाधिकारियों के साथ यह पूजा सिंघल की यह पहली बैठक थी. इसलिए जेएसएसपीएस के तमाम गतिविधियों की जानकारी भी खेल सचिव ने इस दौरान ली है. मौके पर खेल सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री का ध्यान फिलहाल खराब स्थिति में रह रहे खिलाड़ियों का आर्थिक स्थिति को सुधारना में है, साथ ही खिलाड़ियों को फिर से जोड़ने के लिए खेल विभाग प्रयास कर रहा है. आने वाले फुटबॉल वर्ल्ड कप में झारखंड के खिलाड़ियों की भागीदारी सुनिश्चित कर राज्य में ही उन्हें तमाम तरह की सुविधा मुहैया कराना भी सरकार का लक्ष्य है.

ये भी पढ़ें- वनों की कटाई करने वाले हाथ अब कुल्हाड़ी छोड़ धरती बचाने में जुटे, सारंडा के जंगल में बनाए गए 4500 चेक डैम

बता दें कि भारतीय फुटबॉल कैंप में चयनित होने वाले झारखंड के 12 खिलाड़ियों में से सात खिलाड़ी झारखंड सरकार की ओर से संचालित आवासीय प्रशिक्षण केंद्र से जुड़े हैं. जिसमें 6 खिलाड़ी गुमला जिले की हैं, तो एक खिलाड़ी हजारीबाग प्रशिक्षण केंद्र से जुड़ी है. वहीं, पांच खिलाड़ी साई सेंटर समेत विभिन्न खेल प्रशिक्षण केंद्र से जुड़ी हैं, जो झारखंड सरकार के सहयोग से संचालित हो रहा है.

रांची: खेल सचिव पूजा सिंघल ने शुक्रवार को झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसायटी के पदाधिकारियों और खेल विभाग के अधिकारियों के साथ एक विशेष बैठक की. बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर खेल पदाधिकारियों के साथ खेल सचिव ने चर्चा की.

जानकारी देती खेल सचिव
अंडर-17 बालिका फुटबॉल वर्ल्ड कप के लिए भारत के कैंप में झारखंड के 12 खिलाड़ियों का चयन किया गया है. इनमें से सात खिलाड़ी पहले भी भारत के लिए खेल चुकी हैं. ये सभी खिलाड़ी उच्च स्तर के फुटबॉल खिलाड़ी हैं और ऐसे खिलाड़ियों को झारखंड सरकार अब झारखंड में ही प्रशिक्षित करेगा. साथ ही उन्हें सभी तरह की सुविधाएं भी उपलब्ध सरकार की ओर से दी जाएगी. इन सभी बातों पर खेल सचिव पूजा सिंघल ने बैठक के दौरान चर्चा की. बैठक के दौरान खिलाड़ियों के समस्याओं को लेकर भी चर्चा हुई. बैठक के बाद खेल सचिव ने कहा कि झारखंड के ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो नेशनल और इंटरनेशनल स्तर के विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुके हैं, लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से इन दिनों वे दूसरे काम करने को विवश हैं. पूजा सिंघल ने बताया कि ऐसे खिलाड़ियों को फिर से खेल के साथ जोड़ने के लिए खेल विभाग प्रयास कर रहा है.


खेल सचिव और JSSPS पदाधिकारियों की पहली बैठक

झारखंड सरकार और सीसीएल के संयुक्त तत्वाधान में संचालित जेएसएसपीएस की गतिविधियों को जानने के लिए इस बैठक का आयोजन किया गया था. खेल सचिव का पदभार ग्रहण करने के बाद जेएसएसपीएस के पदाधिकारियों के साथ यह पूजा सिंघल की यह पहली बैठक थी. इसलिए जेएसएसपीएस के तमाम गतिविधियों की जानकारी भी खेल सचिव ने इस दौरान ली है. मौके पर खेल सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री का ध्यान फिलहाल खराब स्थिति में रह रहे खिलाड़ियों का आर्थिक स्थिति को सुधारना में है, साथ ही खिलाड़ियों को फिर से जोड़ने के लिए खेल विभाग प्रयास कर रहा है. आने वाले फुटबॉल वर्ल्ड कप में झारखंड के खिलाड़ियों की भागीदारी सुनिश्चित कर राज्य में ही उन्हें तमाम तरह की सुविधा मुहैया कराना भी सरकार का लक्ष्य है.

ये भी पढ़ें- वनों की कटाई करने वाले हाथ अब कुल्हाड़ी छोड़ धरती बचाने में जुटे, सारंडा के जंगल में बनाए गए 4500 चेक डैम

बता दें कि भारतीय फुटबॉल कैंप में चयनित होने वाले झारखंड के 12 खिलाड़ियों में से सात खिलाड़ी झारखंड सरकार की ओर से संचालित आवासीय प्रशिक्षण केंद्र से जुड़े हैं. जिसमें 6 खिलाड़ी गुमला जिले की हैं, तो एक खिलाड़ी हजारीबाग प्रशिक्षण केंद्र से जुड़ी है. वहीं, पांच खिलाड़ी साई सेंटर समेत विभिन्न खेल प्रशिक्षण केंद्र से जुड़ी हैं, जो झारखंड सरकार के सहयोग से संचालित हो रहा है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.