रांचीः ओलंपियन हॉकी के महान खिलाड़ी सिलवानुस डुंगडुंग की तबीयत कुछ दिनों से खराब चल रही है. इसी वजह से खेल मंत्री अमर कुमार बाउरी, महान हॉकी खिलाड़ी सिलवानुस डुंगडुंग की तबीयत का हाल जानने उनके आवास पहुंचे. इस दौरान खेल मंत्री ने कहा कि हॉकी फील्ड में सिलवानुस की कमी महसूस हो रही है.
सिलबनुस डुंगडुंग से मिलने पहुंचे खेल मंत्री
ओलंपियन हॉकी के महान खिलाड़ी सिलबनुस डुंगडुंग का स्वास्थ्य ठीक नहीं है और वह फिट इंडिया कार्यक्रम में भी शामिल नहीं हो सके थे. इसी वजह से खेल मंत्री अमर कुमार बाउरी सीधे उनका घर पहुंचे और उनका कुशलक्षेम जाना. उन्होंने उन्हें खेल दिवस और फिट इंडिया अभियान की शुभकामनाएं भी दी.
ये भी पढ़ें- हॉकी का गढ़ बना सिमडेगा, यहां से निकले 2 ओलंपियन, 12 इंटरनेशनल और 100 से अधिक नेशनल खिलाड़ी
मौके पर खेल मंत्री अमर कुमार बाउरी ने कहा कि खेल दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सबसे ज्यादा अगर कमी किसी की खली है तो वह सिलबनुस डुंगडुंग हैं यही वजह है कि वह उनके आवास पहुंचे और उन्हें खेल दिवस की बधाई दी. इस दौरान सिलबनुस ने हॉकी प्रशिक्षकों को कई टिप्स भी दिए. उन्होंने कहा कि हॉकी प्रशिक्षकों को जरूरत है कि खिलाड़ियों के टेक्निक को समझें. वहीं उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को प्रशिक्षकों के बताए गए रास्तों पर ही चलना चाहिए.