ETV Bharat / state

झारखंड के राजभवन उद्यान का दीदार करना चाहते हैं तो इस रिपोर्ट को जरूर पढ़ें - झारखंड खबर

21 मार्च से आम नागरिकों के लिए राजभवन उद्यान खुल रहा है. उद्दान को आकर्षक बनाने के उद्देश्य से राज्यपाल के निर्देश पर दो कृत्रिम ऑक्टोपस, चिल्ड्रन पार्क, कृत्रिम पहाड़, झरने, मॉडर्न आर्ट गैलरी के साथ-साथ राजभवन की दीवारों को सोहराय पेंटिंग से सजाया गया है.

Specialties of Raj Bhavan Garden of Jharkhand
राजभवन उद्यान
author img

By

Published : Mar 16, 2022, 10:23 PM IST

रांची: राज्यपाल रमेश बैस के निर्देश पर राजभवन उद्यान आम नागरिकों के भ्रमण व परिदर्शन के लिए 21 मार्च से खोला जा रहा है. यह व्यवस्था 27 मार्च तक लागू रहेगी. इस दौरान आम लोग सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक राजभवन के उद्यान का दीदार कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें- 21 से 27 मार्च तक खुला रहेगा राजभवन उद्यान, 2 साल बाद एक बार फिर आम लोग कर सकेंगे दीदार

राजभवन के गेट नंबर 2 से सुरक्षा जांच के बाद दोपहर 2:00 बजे तक एंट्री हो सकेगी. इस दौरान सभी आगंतुकों को अपना एक पहचान पत्र साथ में रखना होगा, साथ ही कोविड-19 से जुड़े निर्देशों का अनुपालन करना होगा.

Specialties of Raj Bhavan Garden of Jharkhand
राजभवन उद्यान में कृत्रिम ऑक्टोपस

राजभवन उद्यान को आम लोगों के लिए आकर्षक बनाने के उद्देश्य से राज्यपाल के निर्देश पर दो कृत्रिम ऑक्टोपस, चिल्ड्रन पार्क, कृत्रिम पहाड़, झरने, मॉडर्न आर्ट गैलरी के साथ-साथ राज भवन की दीवारों को सोहराय पेंटिंग से सजाया गया है.

Specialties of Raj Bhavan Garden of Jharkhand
राजभवन उद्यान में सोहराय पेंटिंग

इस बार राजभवन के उद्यान में 8000 गुलाब के नए पौधे आम लोगों का मन मोहेंगे. साथ ही उद्यान में 500 फलों के पौधों की श्रृंखला में संतरा, मौसमी, थाई अमरूद, एप्पल बेर, 3 प्रकार के नींबू आम लोगों को हॉर्टिकल्चर के प्रति प्रेरित करेंगे.

Specialties of Raj Bhavan Garden of Jharkhand
राजभवन उद्यान में चिल्ड्रन पार्क

राज्यपाल द्वारा फूलो झान्हो उद्यान में अवस्थित म्यूजिकल फाउंटेन सहित अन्य फाउंटेन को नया स्वरूप प्रदान किया गया है. राज्यपाल ने आम नागरिकों के भ्रमण व परिदर्शन अवधि में हमेशा फाउंटेन चलाने का निर्देश दिया है. ताकि आकर्षण के बीच गर्मी की तपिश भी कम की जा सके. उद्यान में रुद्राक्ष, कल्पतरु जैसे दुर्लभ पौधे भी देखे जा सकते हैं.

रांची: राज्यपाल रमेश बैस के निर्देश पर राजभवन उद्यान आम नागरिकों के भ्रमण व परिदर्शन के लिए 21 मार्च से खोला जा रहा है. यह व्यवस्था 27 मार्च तक लागू रहेगी. इस दौरान आम लोग सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक राजभवन के उद्यान का दीदार कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें- 21 से 27 मार्च तक खुला रहेगा राजभवन उद्यान, 2 साल बाद एक बार फिर आम लोग कर सकेंगे दीदार

राजभवन के गेट नंबर 2 से सुरक्षा जांच के बाद दोपहर 2:00 बजे तक एंट्री हो सकेगी. इस दौरान सभी आगंतुकों को अपना एक पहचान पत्र साथ में रखना होगा, साथ ही कोविड-19 से जुड़े निर्देशों का अनुपालन करना होगा.

Specialties of Raj Bhavan Garden of Jharkhand
राजभवन उद्यान में कृत्रिम ऑक्टोपस

राजभवन उद्यान को आम लोगों के लिए आकर्षक बनाने के उद्देश्य से राज्यपाल के निर्देश पर दो कृत्रिम ऑक्टोपस, चिल्ड्रन पार्क, कृत्रिम पहाड़, झरने, मॉडर्न आर्ट गैलरी के साथ-साथ राज भवन की दीवारों को सोहराय पेंटिंग से सजाया गया है.

Specialties of Raj Bhavan Garden of Jharkhand
राजभवन उद्यान में सोहराय पेंटिंग

इस बार राजभवन के उद्यान में 8000 गुलाब के नए पौधे आम लोगों का मन मोहेंगे. साथ ही उद्यान में 500 फलों के पौधों की श्रृंखला में संतरा, मौसमी, थाई अमरूद, एप्पल बेर, 3 प्रकार के नींबू आम लोगों को हॉर्टिकल्चर के प्रति प्रेरित करेंगे.

Specialties of Raj Bhavan Garden of Jharkhand
राजभवन उद्यान में चिल्ड्रन पार्क

राज्यपाल द्वारा फूलो झान्हो उद्यान में अवस्थित म्यूजिकल फाउंटेन सहित अन्य फाउंटेन को नया स्वरूप प्रदान किया गया है. राज्यपाल ने आम नागरिकों के भ्रमण व परिदर्शन अवधि में हमेशा फाउंटेन चलाने का निर्देश दिया है. ताकि आकर्षण के बीच गर्मी की तपिश भी कम की जा सके. उद्यान में रुद्राक्ष, कल्पतरु जैसे दुर्लभ पौधे भी देखे जा सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.