ETV Bharat / state

रांची: राज्य के शारीरिक शिक्षकों के लिए विशेष प्रशिक्षण का आयोजन, 18 अगस्त से 17 अक्टूबर तक ऑनलाइन संचालन - राज्य के शारीरिक शिक्षकों के लिए रांची में विशेष प्रशिक्षण का आयोजन

झारखंड के सरकारी स्कूलों में शारीरिक शिक्षकों को प्रशिक्षित करने की योजना चल रही है. इस योजना की शुरुआत राष्ट्रीय स्तर के बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद की ओर से ऑनलाइन किया जाएगा. यह ट्रेनिंग प्रोग्राम 18 अगस्त से 17 अक्टूबर तक संचालित होगा.

रांची: राज्य के शारीरिक शिक्षकों के लिए विशेष प्रशिक्षण का आयोजन
special training for physical teachers will Organize in ranchi
author img

By

Published : Aug 17, 2020, 6:49 AM IST

रांची: राज्य के सरकारी स्कूलों के शारीरिक शिक्षकों को प्रशिक्षित करने की योजना है. इस योजना की शुरुआत राष्ट्रीय स्तर के बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद की ओर से ऑनलाइन किया जाएगा. ऑनलाइन यह ट्रेनिंग प्रोग्राम 18 अगस्त से 17 अक्टूबर तक संचालित होगा. इसमें सभी जिलों को जोन के आधार पर बांटकर लिंक दिया जाएगा. उसी के आधार पर तमाम जिलों के शारीरिक शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा ले सकेंगे. सोमवार को इस प्रशिक्षण ऑनलाइन शिविर का उद्घाटन होगा.

कई जिलों के शारीरिक शिक्षक लेंगे हिस्सा

सोमवार को राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद की ओर से ऑनलाइन ट्रेनिंग प्रोग्राम की शुरुआत की जा रही है. इसमें राज्य के सरकारी स्कूलों के शारीरिक शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाना है. रांची के 119, धनबाद के 117, हजारीबाग के 133, पलामू के 106, लातेहार के 70, सरायकेला के 47, कोडरमा के 46, लोहरदगा के 130 के अलावा खूंटी, गढ़वा और रामगढ़ के शारीरिक शिक्षक भी इस प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें-पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान का निधन, राज्यपाल और सीएम हेमंत ने जताया दुख

विद्यार्थियों को मिलेगा इसका लाभ

जानकारी के मुताबिक, सोमवार को उद्घाटन समारोह में ट्रेनर भी तैयार किए जाएंगे, जो अगले दिन से अधिक शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे. विभाग की ओर से राज्य के तमाम शारीरिक शिक्षकों को दिशा निर्देश दिया गया है. कोविड-19 के मद्देनजर फिलहाल ऑनलाइन कई गतिविधियां आयोजित की जा रही है. इसी के तहत शारीरिक शिक्षकों के लिए भी ऑनलाइन ही प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इससे शारीरिक शिक्षकों को फायदा मिलेगा और इन प्रशिक्षित शिक्षकों से विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा.

रांची: राज्य के सरकारी स्कूलों के शारीरिक शिक्षकों को प्रशिक्षित करने की योजना है. इस योजना की शुरुआत राष्ट्रीय स्तर के बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद की ओर से ऑनलाइन किया जाएगा. ऑनलाइन यह ट्रेनिंग प्रोग्राम 18 अगस्त से 17 अक्टूबर तक संचालित होगा. इसमें सभी जिलों को जोन के आधार पर बांटकर लिंक दिया जाएगा. उसी के आधार पर तमाम जिलों के शारीरिक शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा ले सकेंगे. सोमवार को इस प्रशिक्षण ऑनलाइन शिविर का उद्घाटन होगा.

कई जिलों के शारीरिक शिक्षक लेंगे हिस्सा

सोमवार को राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद की ओर से ऑनलाइन ट्रेनिंग प्रोग्राम की शुरुआत की जा रही है. इसमें राज्य के सरकारी स्कूलों के शारीरिक शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाना है. रांची के 119, धनबाद के 117, हजारीबाग के 133, पलामू के 106, लातेहार के 70, सरायकेला के 47, कोडरमा के 46, लोहरदगा के 130 के अलावा खूंटी, गढ़वा और रामगढ़ के शारीरिक शिक्षक भी इस प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें-पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान का निधन, राज्यपाल और सीएम हेमंत ने जताया दुख

विद्यार्थियों को मिलेगा इसका लाभ

जानकारी के मुताबिक, सोमवार को उद्घाटन समारोह में ट्रेनर भी तैयार किए जाएंगे, जो अगले दिन से अधिक शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे. विभाग की ओर से राज्य के तमाम शारीरिक शिक्षकों को दिशा निर्देश दिया गया है. कोविड-19 के मद्देनजर फिलहाल ऑनलाइन कई गतिविधियां आयोजित की जा रही है. इसी के तहत शारीरिक शिक्षकों के लिए भी ऑनलाइन ही प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इससे शारीरिक शिक्षकों को फायदा मिलेगा और इन प्रशिक्षित शिक्षकों से विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.