रांचीः जिले में 18 सितंबर को कोविड-19 जांच के लिए स्पेशल ड्राइव चलाया जाएगा. कोरोना संक्रमण के नियंत्रण को लेकर चलाए जा रहे इस स्पेशल ड्राइव में जिले के 8 हजार से अधिक लोगों की जांच का लक्ष्य रखा गया है. इसको लेकर 14 स्थानों पर जांच अभियान चलाया जाएगा. इसे लेकर बनाई गई टीम को अफसरों ने आवश्यत दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं.
ये भी पढ़ें-PM के जन्मदिन पर NSUI ने मनाया बेरोजगारी दिवस, लगाई जूते पॉलिश की दुकान
प्रशासन ने की लोगों से सेंटर पर आने की अपील
रांची जिले के 14 स्थानों पर लगाए जा रहे मास टेस्टिंग ड्राइव को लेकर जिला प्रशासन ने गुरुवार को शहरवासियों से अपील की है कि जो कोई भी नागरिक अपना कोविड-19 टेस्ट कराना चाहता है, वो सभी सुरक्षा मानकों का अनुपालन करते हुए इन सेंटर्स पर आ जाए. प्रशासन ने बताया है कि कोविड-19 की जांच का कोई शुल्क नहीं लगेगा.
इन जगहों पर होगी कोविड-19 की जांच
न्यूक्लियस मॉल के पास लालपुर, होटवार जेल, डोरंडा डेली मार्केट, सीआरपीएफ कैंप, टाटीसिल्वे, शालीमार बाजार एचईसी धुर्वा, नगरी प्रॉपर मार्केट, टांगर बसली, मांडर, केसादोन बेड़ो, खिलाड़ी, डकरा, लापुंग मार्केट, तेरासी रायडीह मोड़ तमाड़, चान्हो मार्केट, मुरी चेकपोस्ट सिल्ली