रांचीः आज झारखंड सरकार के अधिकारी और डॉक्टरों की एक टीम ओडिशा के बालासोर जाएगी. टीम हादसे में हुए घायल हुए यात्रियों का बेहतर इलाज करने में मदद करेगी. इसके अलावा झारखंड के यात्रियों से मुलाकात कर उन्हें हरसंभव सहायता प्रदान करेंगे.
ये भी पढ़ेंः Odisha Train Accident : मरने वालों की संख्या बढ़कर 288 हुई, 900 से अधिक घायल, रेस्कयू ऑपरेशन हुआ पूरा
बालासोर ट्रेन हादसे के बाद पूरे देश में शोक की लहर है. हर कोई अपनी तरफ से मदद को हाथ आगे बढ़ा रहा है. इसी क्रम में झारखंड सरकार के अधिकारियों और डॉक्टर की एक टीम हेलीकॉप्टर से ओडिशा के लिए रवाना होगी. टीम वहां जाकर झारखंड के यात्रियों से मुलाकात करेगी. टीम के द्वारा उन्हें हरसंभव मदद की जाएगी. घायल यात्रियों को बेहतर से बेहतर इलाज मिले इसकी भी व्यवस्था की जाएगी.
-
झारखण्ड सरकार के अधिकारियों और डॉक्टर की एक टीम कल सुबह हेलीकॉप्टर से ओडिशा के लिए रवाना होगी। ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे में मिली जानकारी के अनुसार झारखण्ड के यात्रियों से मुलाकात कर टीम द्वारा उन्हें हरसंभव मदद प्रदान किया जाएगा। हादसे में घायल हुए यात्रियों को बेहतर…
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) June 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">झारखण्ड सरकार के अधिकारियों और डॉक्टर की एक टीम कल सुबह हेलीकॉप्टर से ओडिशा के लिए रवाना होगी। ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे में मिली जानकारी के अनुसार झारखण्ड के यात्रियों से मुलाकात कर टीम द्वारा उन्हें हरसंभव मदद प्रदान किया जाएगा। हादसे में घायल हुए यात्रियों को बेहतर…
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) June 3, 2023झारखण्ड सरकार के अधिकारियों और डॉक्टर की एक टीम कल सुबह हेलीकॉप्टर से ओडिशा के लिए रवाना होगी। ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे में मिली जानकारी के अनुसार झारखण्ड के यात्रियों से मुलाकात कर टीम द्वारा उन्हें हरसंभव मदद प्रदान किया जाएगा। हादसे में घायल हुए यात्रियों को बेहतर…
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) June 3, 2023
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि झारखंड सरकार के अधिकारियों और डॉक्टरों की एक टीम हेलीकॉप्टर से ओडिशा के लिए रवाना होगी. ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे में झारखंड के यात्रियों से मुलाकात कर टीम द्वारा उन्हें मदद पहुचाई जाएगी. हादसे में घायल हुए यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए जरूरी सहायता दी जाएगी.
बता दें कि शुक्रवार को ओडिशा के बालासोर में भीषण ट्रेन हादसा हुआ है. इस भीषण हादसे में एक हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. जबकि तीन सौ के लगभग जान गई है. हादसे के बाद बड़े पैमाने पर राहत कार्य चलाया गया. हादसा तीन ट्रेनों के टकराने से हुआ. रेलवे ने बयान जारी कर कहा है कि बालासोर में रेस्क्यू कार्य खत्म हो गया है. अब ट्रेन सेवा बहाल करने की दिशा में काम किया जा रहा है.