रांची: झारखंड में पहली बार सीएम विशेष छात्रवृत्ति योजना को लेकर तैयारियां चल रही है. स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने इस योजना के संबंध में प्रस्ताव भी तैयार कर लिया है. जानकारी के अनुसार कैबिनेट में इस प्रस्ताव को मुहर लगते ही योजना की शुरूआत की जाएगी और इसे धरातल पर लाया जाएगा.
ये भी पढ़ें- बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी पहुंचे पश्चिम बंगाल, रोड शो और रैली में हुए शामिल
मंत्रिमंडल की मुहर का इंतजार
स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग के अनुसार इस योजना को धरातल पर लाने के लिए 11.38 करोड़ रुपए खर्च होंगे. 500 से लेकर 1500 रुपये तक प्रति वर्ष बच्चों को छात्रवृत्ति दी जाएगी. राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले पहली से लेकर आठवीं कक्षा तक के तमाम बच्चों को छात्रवृत्ति का लाभ देने को लेकर प्रावधान किया जा रहा है. हालांकि मंत्रिमंडल की बैठक में मुहर लगने के बाद ही योजना की छात्रों तक पहुंचेगी. छात्रवृत्ति योजना खासकर सामान्य वर्ग के बच्चों के लिए होगा. क्योंकि कल्याण विभाग की ओर से कल्याण कोष से अन्य वर्ग के बच्चों को छात्रवृत्ति पहले से ही दी जाती है. सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से पिछड़े विद्यार्थियों के लिए सीएम विशेष छात्रवृत्ति योजना का प्रस्ताव तैयार किया गया है.