ETV Bharat / state

रांची रेलवे स्टेशन पर दृष्टिबाधित यात्रियों के लिए सुविधा, ब्रेल लिपि मैप के जरिए मिलेगी ये जानकारियां

रांची रेलवे स्टेशन (Ranchi Railway Station) दृष्टिबाधित और शारीरिक रूप से निशक्त यात्री को विशेष सुविधा देने के लिए जुटी है. इसके लिए रांची स्टेशन पर दिव्यांग यात्रियों के लिए लिफ्ट और एस्केलरेटर के साथ-साथ दृष्टिबाधित यात्रियों के लिए ब्रेल लिपि मैप लगाया गया है.

Ranchi Railway Station
Ranchi Railway Station
author img

By

Published : May 28, 2022, 3:45 PM IST

रांची: रांची रेलवे स्टेशन (Ranchi Railway Station) में आने वाले दृष्टिबाधित और दिव्यांग यात्रियों के लिए भी विशेष व्यवस्था की जा रही है. इस व्यवस्था की पहली कड़ी में दृष्टिबाधित यात्रियों के लिए स्टेशन परिसर के मुख्य गेट के सामने ब्रेल लिपि से जुड़ा एक बोर्ड लगाया गया है, इसके जरिए ऐसे यात्री प्लेटफॉर्म के तमाम सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं. वहीं दिव्यांगजनों के लिए लिफ्ट और एस्केलरेटर भी लगाया गया है.

इसे भी पढ़ें: रांची रेलवे स्टेशन को बनाना है विश्वस्तरीय, लेकिन मूलभूत सुविधाएं नदारत


ब्रेल लिपि का इस्तेमाल कैसे करेंगे दृष्टिबाधित यात्री: रांची रेलवे स्टेशन के मुख्य गेट पर ब्रेल लिपि मैप लगाया गया है. इस ब्रेल लिपि मैप में स्टेशन पर उपलब्ध संसाधनों की पूरी जानकारी है. जैसे कि प्लेटफार्म नंबर वन कहां है. लिफ्ट, कार्यालय, शौचालय, फूड स्टॉल, प्रतीक्षालय, पार्सल ऑफिस, समेत विभिन्न जगहों की जानकारी भी दृष्टिबाधित यात्री ब्रेल लिपि के जरिए महसूस कर सकते हैं. इसके अलावा टिकट आरक्षण केंद्र के समीप भी ब्रेल लिपि से जुड़ा बुकलेट रखे गए हैं, जिसमें ट्रेनों के नाम और संख्या की जानकारी दी गई है. वहीं दिव्यांग लोगों के लिए लिफ्ट और एस्केलरेटर की सुविधा दी गई है. हालांकि, अधिकारियों के निगरानी नहीं रखने के कारण ऐसी कई सुविधाएं हैं जिसका लाभ रांची रेलवे स्टेशन पहुंचने वाले यात्री नहीं उठा पा रहे हैं.

देखें पूरी खबर


जागरूकता बढ़ाने की जरूरत: रांची रेलवे स्टेशन पर मुहैया कराई गई इन सुविधाओं को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने सामान्य यात्रियों से बातचीत की है. उनकी मानें तो दृष्टिबाधित यात्रियों के लिए यह सुविधा (Facility for blind passengers) बेहतर साबित होगी. अगर इसे लेकर शुरुआती दौर में दृष्टिबाधित बाधित यात्रियों को गाइड किया जाए तो संबंधित यात्री इस सुविधा का लाभ ज्यादा से ज्यादा उठा पाएंगे. उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था को लेकर स्टेशन परिसर पर जागरूकता बढ़ाने की भी जरूरत है.

रांची: रांची रेलवे स्टेशन (Ranchi Railway Station) में आने वाले दृष्टिबाधित और दिव्यांग यात्रियों के लिए भी विशेष व्यवस्था की जा रही है. इस व्यवस्था की पहली कड़ी में दृष्टिबाधित यात्रियों के लिए स्टेशन परिसर के मुख्य गेट के सामने ब्रेल लिपि से जुड़ा एक बोर्ड लगाया गया है, इसके जरिए ऐसे यात्री प्लेटफॉर्म के तमाम सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं. वहीं दिव्यांगजनों के लिए लिफ्ट और एस्केलरेटर भी लगाया गया है.

इसे भी पढ़ें: रांची रेलवे स्टेशन को बनाना है विश्वस्तरीय, लेकिन मूलभूत सुविधाएं नदारत


ब्रेल लिपि का इस्तेमाल कैसे करेंगे दृष्टिबाधित यात्री: रांची रेलवे स्टेशन के मुख्य गेट पर ब्रेल लिपि मैप लगाया गया है. इस ब्रेल लिपि मैप में स्टेशन पर उपलब्ध संसाधनों की पूरी जानकारी है. जैसे कि प्लेटफार्म नंबर वन कहां है. लिफ्ट, कार्यालय, शौचालय, फूड स्टॉल, प्रतीक्षालय, पार्सल ऑफिस, समेत विभिन्न जगहों की जानकारी भी दृष्टिबाधित यात्री ब्रेल लिपि के जरिए महसूस कर सकते हैं. इसके अलावा टिकट आरक्षण केंद्र के समीप भी ब्रेल लिपि से जुड़ा बुकलेट रखे गए हैं, जिसमें ट्रेनों के नाम और संख्या की जानकारी दी गई है. वहीं दिव्यांग लोगों के लिए लिफ्ट और एस्केलरेटर की सुविधा दी गई है. हालांकि, अधिकारियों के निगरानी नहीं रखने के कारण ऐसी कई सुविधाएं हैं जिसका लाभ रांची रेलवे स्टेशन पहुंचने वाले यात्री नहीं उठा पा रहे हैं.

देखें पूरी खबर


जागरूकता बढ़ाने की जरूरत: रांची रेलवे स्टेशन पर मुहैया कराई गई इन सुविधाओं को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने सामान्य यात्रियों से बातचीत की है. उनकी मानें तो दृष्टिबाधित यात्रियों के लिए यह सुविधा (Facility for blind passengers) बेहतर साबित होगी. अगर इसे लेकर शुरुआती दौर में दृष्टिबाधित बाधित यात्रियों को गाइड किया जाए तो संबंधित यात्री इस सुविधा का लाभ ज्यादा से ज्यादा उठा पाएंगे. उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था को लेकर स्टेशन परिसर पर जागरूकता बढ़ाने की भी जरूरत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.