रांची: सिख धर्म के प्रवर्तक और प्रथम गुरु गुरु नानक देव जी की 554वीं जयंती प्रकाश पर्व के रूप में दुनिया भर में मनाया जा रहा है. रांची में भी प्रकाश पर्व को सिख समुदाय के लोग श्रद्धा और धूमधाम से मना रहे हैं. राजधानी रांची के गुरुद्वारों को जहां विशेष रूप से सजाया गया है, वहीं पीपी कंपाउंड स्थित गुरुनानक स्कूल में गुरु का विशेष दीवान सजाया गया है.
प्रकाश पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, राज्य सभा सांसद महुआ माजी, लोकसभा सांसद संजय सेठ, झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ज्योति सिंह मथारू सहित कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया और गुरु नानकदेव के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. सबद कीर्तन कार्यक्रम के हिस्सा बनें. इस कार्यक्रम में पहुंचने से पहले गुरुनानक स्कूल के पिछले इलाके को कडरू से जोड़ने वाले पुल का भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शिलान्यास किया. प्रकाश पर्व पर आज गुरु की विशेष लंगर का भी आयोजन किया गया जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद चखा.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुनानक देव जी के 554वें प्रकाश पर्व पर राज्य के साथ साथ देशवासियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि ईश्वर के बताए मार्ग पर ही हम सब चलते हैं. गुरुनानक देव के बताए मार्ग और उनके विचारों को आज के संदर्भ में ज्यादा प्रासंगिक बताते हुए मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि गुरुनानक देव जी के बताए राह पर चलकर ही मानवता की रक्षा की जा सकती है. उन्होंने गुरुनानक स्कूल में सजे विशेष दीवान स्थल से अपने संबोधन में आज अपने दादा सोबरन की शहादत को भी याद किया, साथ ही साथ संथाल के लोगों को गुरु पूर्णिमा की भी शुभकामनाएं दीं.
रांची के सांसद संजय सेठ ने प्रकाश पर्व पर आयोजित लंगर में खुद सेवा दी और श्रद्धालुओं को भोजन पड़ोसा. उन्होंने कहा कि आज हमें जरूरत है कि गुरुनानक देव जी के विचार को हम आत्मसात करें और समाज में समानता लाने के लिए काम करें. गुरुनानक देव जी के 554 वें प्रकाश पर्व उत्सव में भाजपा के राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, विधायक सीपी सिंह सहित अन्य भाजपा नेता भी शामिल हुए.
ये भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का रामगढ़ दौरा, शहीद सोबरन सोरेन के शहादत दिवस कार्यक्रम में होंगे शामिल
ये भी पढ़ेंः बोकारो में 23वें अंतर्राष्ट्रीय सरना धर्म महासम्मेलन का आयोजन, समापन समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे शिरकत