रांचीः राजधानी में छठ पूजा की तैयारियां जोरों पर है. इसके मद्देनजर नगर आयुक्त मनोज कुमार और निगम पदाधिकारियों ने मंगलवार को तालाबों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने जल्द घाटों की सफाई के काम को पूरा करने का निर्देश दिया. शहर के गली मोहल्लों में लगे कचरे के अंबार को साफ करने के लिए 24 घंटे के अंदर विशेष सफाई अभियान चलाने के भी निर्देश दिए गए हैं.
नगर आयुक्त मनोज कुमार ने धुर्वा डैम और छोटा डैम सहित 9 डैमों और तालाबों का निरीक्षण किया. वहीं, निगम के पदाधिकारियों ने दूसरे तालाबों और छठ घाटों का भी निरिक्षण किया. निरिक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि सफाई का लगभग 80 फीसदी काम पूरा हो चुका है. वहीं, कचरे के अंबार लगे होने पर उन्होंने निराशा जताई है. इसे देखते हुए 24 घंटों के अंदर साफ करने का के साथ जिन तालाबों में पानी गहरा है, वहां डेंजर जोन चिन्हित करते हुए सावधान पटिया और बैरिकेडिंग लगाने के भी निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें- महापर्व छठः सांसद संजय सेठ ने घाटों का किया निरीक्षण, 24 घंटे के अंदर सफाई का दिया अल्टीमेटम
दूसरी तरफ, शहर में 18 स्थानों पर नए अस्थाई तालाब बनाए जाने हैं. इसके लिए अलग से पेलोडर की प्रतिनियुक्ति की गई है. सभी जोनल सुपरवाइजर और मल्टी परपस सुपरवाइजर को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने क्षेत्र में कचरा को जल्द साफ कराएं. इसके लिए सभी को 31 अक्टूबर तक का अल्टीमेटम दिया गया है.