रांची: जिला के बेड़ो प्रखंड स्थित सरना स्थलों से पवित्र मिट्टी उठाकर रामजन्म भूमि पूजन के लिए विधिवत कलश में भरकर मांडर की पूर्व विधायक सह प्रदेश उपाध्यक्ष गंगोत्री कुजूर को सौंपा गया. मौके पर पूर्व विधायक ने कहा पांच अगस्त के दिन विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिये अपार खुशी का और ऐतिहासिक क्षण होगा. यह बड़े ही सौभाग्य की बात है कि यहां के ऐतिहासिक धर्म स्थलों की पवित्र मिट्टी राम लल्ला के निर्माण के लिए अयोध्या जाएगा. जिस कलश को हमें हाथ में रखने का मौका मिला है. इसके लिए वे अपने आप को भाग्यशाली समझती हैं. इस दौरान पूर्व विधायक ने हाथ में कलश पर सरना की स्थल की पवित्र मिट्टी लेकर श्री राम मंदिर निर्माण के लिए आशीर्वाद भी मांगी.
इसे भी पढ़ें- देहरादून: झारखंड के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस वीरेंद्र सिंह बने सीएयू के लोकपाल
मौके पर पूर्व विधायक ने कहा पांच अगस्त के दिन विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिये अपार खुशी का और ऐतिहासिक क्षण होगा. यह बड़े ही सौभाग्य की बात है कि यहां के ऐतिहासिक धर्म स्थलों की पवित्र मिट्टी राम लल्ला के निर्माण के लिए अयोध्या जाएगा. जिस कलश को हमें हाथ में रखने का मौका मिला है. इसके लिए वे अपने आप को भाग्यशाली समझती हैं.
ये लोग रहे मौजूद
मौके पर सांसद प्रतिनिधि राकेश भगत, एसटी मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी भोगेन सोरेन, हिन्दू जागरण मंच के वाणी कुमार रॉय, भीखा उरांव, रमेश प्रसाद गुप्ता, राजीव रंजन अधिकारी, अभय खन्ना, बलराम सिंह, गणेश महथा, सुखदेव कच्छप, गुज्जु पहान, अनिता उरांव, तेजईन उरांव सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.