रांची: सीएए कानून लागू होने के बाद देश में एक तरफ कुछ संगठन सीएए का समर्थन कर रहे हैं, वहीं कुछ संगठन इसका लगातार विरोध कर रहे हैं. सड़कों पर इस कानून के देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन भी जारी है.
राजधानी के डोरंडा स्थित उर्ष मैदान में कई सामाजिक संगठनों ने सीएए और एनआरसी के विरोध को लेकर 'संविधान बचाओ देश बचाओ' महासभा का आयोजन किया, जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें:- बिहार ने दुनिया को दिखाया दम, 4 करोड़ से ज्यादा लोगों ने बनाई मानव श्रृंखला
महासभा में बिहार विधानसभा के पूर्व स्पीकर उदय नारायण चौधरी, सिख समुदाय संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता इंद्रजीत सिंह कालरा, समाजसेवी मसीहुद्दीन, अर्थशास्त्री ज्यां द्रेज, सीपीआई के वरिष्ठ नेता भुवनेश्वर मेहता, सीपीआई(एम) के प्रकाश विप्लव सहित कई वरिष्ठ बुद्धिजीवी और नेता मौजूद रहे, जिन्होंने सीएए के विरोध में लोगों को संबोधित किया.