रांची: लॉकडाउन के कारण हर जगह आपात की स्थिति बनी हुई है और जिसके कारण रोज कमाने खाने वाले के बीच खाने पीने की दिक्कतें हो रही हैं. इन दिक्कतों को दूर करने के उद्देश्य से सामाजिक संगठन जरूरतमंदों के बीच राशन सामग्री का वितरण कर उनकी मदद का कार्य कर रहे हैं. इसी कड़ी में गरीबों और जरुरतमंदों की मदद के लिए झारखंड राज्य आर्य प्रतिनिधि सभा रांची, आर्य समाज मंदिर रांची और पिठोरिया थाना ने संयुक्त रूप से पिठोरिया प्रेम मंजरी उच्च विद्यालय में 50 मध्यम वर्गीय गरीब परिवार के बीच में राशन सामग्री वितरित की. भोजन वितरण करने वालों में थाना प्रभारी विनोद राम, झारखंड राज्य आर्य प्रतिनिधि सभा के मंत्री पूर्णचंद आर्या, आर्य समाज मंदिर रांची के सचिव अजय आर्या और सीए अभिषेक श्रीवास्तव शामिल रहे.
यह भी पढ़ेंः झारखंड में पहली बार बेचा गया ऑनलाइन तरबूज, किसानों को हुआ दोगुना फायदा
इस राहत कार्य का आयोजन राड़हा पंचायत के धनकचरा और सिमलबेड़ा में किया गया. जिस दौरान सैकड़ों लोगों को भोजन कराने के साथ-साथ बच्चों के बीच में बिस्किट का वितरण किया गया. इस राहत अभियान में आलोक ठाकुर, एसके केशरी, एसके गिरि, विजय गोप, विश्वजीत केशरी, निकुंज केशरी, अंबर केशरी, कुणाल केशरी, शुभम चौरसिया, दीपक चौरसिया, रमेश कुमार महतो सहित अन्य शामिल थे.