रांचीः कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग की सलाह लगातार दी जा रही है, लेकिन राजधानी रांची के कई ऐसे इलाके हैं. जहां सब्जी बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग को नजरअंदाज किया जा रहा है. इसी में शामिल है पंडरा रोड के पंचशील नगर के पास स्थित सब्जी बाजार है. जहां शनिवार की सुबह लोगों सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करने की बजाय पहले की तरह सब्जी की खरीदारी करते दिखे.
![Slug Social distancing is not being kept in the vegetable market in ranchi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-ran-01-panchsil-nagar-photo-jh10013_28032020120558_2803f_1585377358_710.jpg)
पंडरा रोड के पंचशील नगर के पास स्थित सब्जी बाजार में आलम यह है कि पहले की तरह ही लोग सुबह सब्जी लेने पहुंचते हैं और मेडिकल गाइडलाइन के तहत सोशल डिस्टेंसिंग को दरकिनार कर सब्जी खरीदते हैं, जबकि जिला प्रशासन की ओर से लगातार सलाह दी जा रही है कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग सबसे ज्यादा जरूरी है, लेकिन लोग इसे मानने को तैयार नहीं है. जो बड़ी परेशानी खड़ा कर सकता है.
ये भी पढ़ें- कोरोना संकट: सुसाइड मिशन पर गुमला के लोग! सोशल डिस्टेंसिंग को दिखा रहे ठेंगा
सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं रख रहे ख्याल
बता दें कि जिला प्रशासन की ओर से लगातार लोगों को कोरोना वायरस के प्रकोप से बचाने के लिए मेडिकल गाइडलाइन को प्रसारित किया जा रहा है. साथ ही लोगों को घर से बाहर ना निकलना पड़े, इसके लिए खाद्य पदार्थ, जरूरी वस्तुओं और दवाइयों के लिए होम डिलीवरी सिस्टम को भी लागू किया गया है, फिर भी लोग बेवजह सड़कों पर निकल रहे है और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल भी नहीं रख रहे हैं. जो कोरोना वायरस के प्रकोप को कम करने की वजह बढ़ा सकता है.