ETV Bharat / state

रांची: हॉटस्पॉट इलाके में उड़ाई जा रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, अब CRPF से उम्मीद - हॉटस्पॉट इलाके में उड़ाई जा रही है सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

रांची के हॉटस्पॉट इलाके में खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है. सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए राज्य सरकार ने सीआरपीएफ को हिंदपीढ़ी इलाके की कमान सौंपी है.

Social distancing is being blown up in the hotspot area
हॉटस्पॉट इलाके में उड़ाई जा रही है सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
author img

By

Published : Apr 28, 2020, 2:22 PM IST

रांची: राजधानी रांची का हिंदी इलाका कोरोना वायरस का केंद्र बना हुआ है. आए दिन यहां से पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि इस इलाके के लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग की अहमियत नहीं समझ रहे हैं. हॉटस्पॉट तय होने के बाद हिंदपीढ़ी इलाके में जाने वाले सभी रास्ते को सील कर दिया गया है लेकिन मोहल्ले के भीतर लोगों की गतिविधि आम दिनों की तरह ही दिख रही है. ईटीवी भारत की टीम जब एकरा मस्जिद के पास सेंट्रल स्ट्रीट एंट्री गेट पर पहुंची तो यहां की गतिविधि सामान्य दिनों की तरह नजर आई. लोग इस गली में घूमते दिख रहे थे.

देखें एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

ये भी पढ़ें-गिरिडीह में कॉलेज के हॉस्टल में फंदे से झूलता मिला इंजीनियरिंग के छात्र का शव, पुलिस कर रही है जांच

अब सीआरपीएफ से है आस

जिस तरीके से हिंद पीढ़ी हॉटस्पॉट इलाके से कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं उसने राज्य सरकार की नींद उड़ा दी है. अभी आवाज साफ हो गई है कि हिंदपीढ़ी की विधि व्यवस्था को संभालना जिला पुलिस के बूते की बात नहीं रही. लिहाजा राज्य सरकार ने इस इलाके में सीआरपीएफ उतारने का फैसला लिया है. कोटी और गुमला से सीआरपीएफ की दो कंपनी रांची आ गई है और जल्द ही इस इलाके में तैनात हो जाएगी. आपको बता दें कि इसी इलाके से 31 मार्च को कोरोना का पहला मामला सामने आया था. अब इस इलाके से दर्जनों मामले सामने आ चुके हैं. खास बात यह है कि जब इस इलाके में पहला मामला आया था और उसके बाद संबंधित मरीज के कांटेक्ट हिस्ट्री को खंगालने के लिए पुलिस पहुंची थी तो इलाके के लोगों ने काफी विरोध भी किया था. दूसरी तरफ विपक्षी पार्टियां लगातार आरोप लगाती रहीं कि एक खास वर्ग की वजह से राज्य सरकार इस इलाके में शक्ति नहीं पड़ती है, जिसका खामियाजा पूरी रांची को भुगतना पड़ सकता है.

रांची: राजधानी रांची का हिंदी इलाका कोरोना वायरस का केंद्र बना हुआ है. आए दिन यहां से पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि इस इलाके के लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग की अहमियत नहीं समझ रहे हैं. हॉटस्पॉट तय होने के बाद हिंदपीढ़ी इलाके में जाने वाले सभी रास्ते को सील कर दिया गया है लेकिन मोहल्ले के भीतर लोगों की गतिविधि आम दिनों की तरह ही दिख रही है. ईटीवी भारत की टीम जब एकरा मस्जिद के पास सेंट्रल स्ट्रीट एंट्री गेट पर पहुंची तो यहां की गतिविधि सामान्य दिनों की तरह नजर आई. लोग इस गली में घूमते दिख रहे थे.

देखें एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

ये भी पढ़ें-गिरिडीह में कॉलेज के हॉस्टल में फंदे से झूलता मिला इंजीनियरिंग के छात्र का शव, पुलिस कर रही है जांच

अब सीआरपीएफ से है आस

जिस तरीके से हिंद पीढ़ी हॉटस्पॉट इलाके से कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं उसने राज्य सरकार की नींद उड़ा दी है. अभी आवाज साफ हो गई है कि हिंदपीढ़ी की विधि व्यवस्था को संभालना जिला पुलिस के बूते की बात नहीं रही. लिहाजा राज्य सरकार ने इस इलाके में सीआरपीएफ उतारने का फैसला लिया है. कोटी और गुमला से सीआरपीएफ की दो कंपनी रांची आ गई है और जल्द ही इस इलाके में तैनात हो जाएगी. आपको बता दें कि इसी इलाके से 31 मार्च को कोरोना का पहला मामला सामने आया था. अब इस इलाके से दर्जनों मामले सामने आ चुके हैं. खास बात यह है कि जब इस इलाके में पहला मामला आया था और उसके बाद संबंधित मरीज के कांटेक्ट हिस्ट्री को खंगालने के लिए पुलिस पहुंची थी तो इलाके के लोगों ने काफी विरोध भी किया था. दूसरी तरफ विपक्षी पार्टियां लगातार आरोप लगाती रहीं कि एक खास वर्ग की वजह से राज्य सरकार इस इलाके में शक्ति नहीं पड़ती है, जिसका खामियाजा पूरी रांची को भुगतना पड़ सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.