ETV Bharat / state

रांचीः स्मार्ट सिटी क्षेत्र से रेलवे की कनेक्टिविटी बेहतर करने पर मंथन, राजधानी एक्सप्रेस को टोरी लाइन से ले जाने का सुझाव - रांची सांसद संजय सेठ

रांची में स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन की सिटी लेवल एडवाइजरी फोरम की बैठक वर्चुअल प्लेटफॉर्म के माध्यम से आयोजित की गई. जहां रांची सांसद संजय सेठ ने कहा कि स्मार्ट सिटी परिसर से रेलवे की कनेक्टिविटी अच्छी हो इसका ख्याल रखें.

smart city corporation
रांची सांसद संजय सेठ
author img

By

Published : Sep 8, 2020, 11:49 AM IST

रांची: वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन की सिटी लेवल एडवाइजरी फोरम (क्लैफ) की बैठक हुई. इसमें रांची सांसद संजय सेठ ने कहा है कि धुर्वा में निर्माणाधीन रांची स्मार्ट सिटी क्षेत्र से विभिन्न रेलवे स्टेशन की कनेक्टिविटी बेहतर हो, इसका ख्याल रखा जाए. उन्होंने कहा कि वह लगातार कोशिश कर रहे हैं कि रांची से दिल्ली सहित अन्य शहरों को जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस के ट्रैवलिंग टाइम को कम किया जाए. इसके लिए वह मिनिस्ट्री से बात कर रहे हैं और राजधानी एक्सप्रेस को टोरी लाइन से होकर ले जाने का आग्रह किया है.

डाक स्टेशन पर शेड की मांग

सांसद संजय सेठ नई दिल्ली से वर्चुअल प्लेटफॉर्म के माध्यम से बैठक में शिरकत की. उन्होंने कहा कि अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में क्लैफ के सभी सदस्य स्मार्ट सिटी क्षेत्र में चल रही योजनाओं का भौतिक निरीक्षण करेंगे और विस्तृत जानकारी लेंगे. सांसद ने योजनाओं से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जानकारी ली. बैठक में वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए रांची की मेयर आशा लकड़ा भी जुड़ीं. उन्होंने सुझाव दिया कि शहर में चल रहे पब्लिक बाइसिकल शेयरिंग सिस्टम को आम लोगों के लिए और आसान बनाया जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि सभी डाक स्टेशन पर शेड की व्यवस्था हो, ताकि साइकिल खराब न हों.

इसे भी पढ़ें-झारखंड लौटने के इंतजार में 66 तस्करी के शिकार, साल 2019 में लापता 148 बच्चों का नहीं मिला सुराग

हटिया विधायक रहे गैर हाजिर
वहीं स्मार्ट सिटी की ओर से ऑनलाइन सभी प्रमुख योजनाओं का पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन सदस्यों को दिखाया गया. कॉरपोरेशन के महाप्रबंधक राकेश कुमार नंदक्योलियार ने सभी योजनाओं की विशेषताओं की विस्तृत जानकारी दी. गौरतलब है कि स्मार्ट सिटी के सीईओ अमित कुमार स्वास्थ्य कारणों से अवकाश पर हैं, लिहाजा महाप्रबंधक ने ही स्मार्ट सिटी का पक्ष सदस्यों के समक्ष रखा. बैठक में एबीडी एरिया में चल रहे निर्माण कार्य के बारे में सदस्यों को जानकारी दी गई. क्लैफ के सदस्य और हटिया विधायक नवीन जायसवाल अपरिहार्य कारणों से बैठक में शामिल नहीं हो पाए.

रांची: वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन की सिटी लेवल एडवाइजरी फोरम (क्लैफ) की बैठक हुई. इसमें रांची सांसद संजय सेठ ने कहा है कि धुर्वा में निर्माणाधीन रांची स्मार्ट सिटी क्षेत्र से विभिन्न रेलवे स्टेशन की कनेक्टिविटी बेहतर हो, इसका ख्याल रखा जाए. उन्होंने कहा कि वह लगातार कोशिश कर रहे हैं कि रांची से दिल्ली सहित अन्य शहरों को जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस के ट्रैवलिंग टाइम को कम किया जाए. इसके लिए वह मिनिस्ट्री से बात कर रहे हैं और राजधानी एक्सप्रेस को टोरी लाइन से होकर ले जाने का आग्रह किया है.

डाक स्टेशन पर शेड की मांग

सांसद संजय सेठ नई दिल्ली से वर्चुअल प्लेटफॉर्म के माध्यम से बैठक में शिरकत की. उन्होंने कहा कि अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में क्लैफ के सभी सदस्य स्मार्ट सिटी क्षेत्र में चल रही योजनाओं का भौतिक निरीक्षण करेंगे और विस्तृत जानकारी लेंगे. सांसद ने योजनाओं से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जानकारी ली. बैठक में वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए रांची की मेयर आशा लकड़ा भी जुड़ीं. उन्होंने सुझाव दिया कि शहर में चल रहे पब्लिक बाइसिकल शेयरिंग सिस्टम को आम लोगों के लिए और आसान बनाया जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि सभी डाक स्टेशन पर शेड की व्यवस्था हो, ताकि साइकिल खराब न हों.

इसे भी पढ़ें-झारखंड लौटने के इंतजार में 66 तस्करी के शिकार, साल 2019 में लापता 148 बच्चों का नहीं मिला सुराग

हटिया विधायक रहे गैर हाजिर
वहीं स्मार्ट सिटी की ओर से ऑनलाइन सभी प्रमुख योजनाओं का पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन सदस्यों को दिखाया गया. कॉरपोरेशन के महाप्रबंधक राकेश कुमार नंदक्योलियार ने सभी योजनाओं की विशेषताओं की विस्तृत जानकारी दी. गौरतलब है कि स्मार्ट सिटी के सीईओ अमित कुमार स्वास्थ्य कारणों से अवकाश पर हैं, लिहाजा महाप्रबंधक ने ही स्मार्ट सिटी का पक्ष सदस्यों के समक्ष रखा. बैठक में एबीडी एरिया में चल रहे निर्माण कार्य के बारे में सदस्यों को जानकारी दी गई. क्लैफ के सदस्य और हटिया विधायक नवीन जायसवाल अपरिहार्य कारणों से बैठक में शामिल नहीं हो पाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.