ETV Bharat / state

धीमी हुई झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार, एक्टिव केस की संख्या अब सिर्फ 56 - एक्टिव मरीज की संख्या

झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी धीमी (slowed down infection of Corona in Jharkhand) है. प्रदेश के 14 जिलों में कोरोना के एक भी संक्रमित नहीं हैं. वहीं झारखंड में एक्टिव केस की संख्या अब सिर्फ 56 ही रह गयी है.

slowed down infection of Corona in Jharkhand
रांची
author img

By

Published : Oct 8, 2022, 2:20 PM IST

रांचीः झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब बेहद धीमी हो गयी (slowed down infection of Corona in Jharkhand) है. अब राज्यभर में कोरोना के महज 56 केस बचे हुए हैं. झारखंड स्वास्थ्य विभाग से जारी आंकड़े के (Jharkhand corona Updates) अनुसार राज्य में अब तक हुए कुल 02 करोड़ 27 लाख 69 हजार 837 सैंपल जांच में 04 लाख 42 हजार 384 सैंपल में कोरोना का संक्रमण मिला है. इन संक्रमितों में 04 लाख 36 हजार 998 लोगों ने कोरोना को मात दे दी जबकि 5330 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुई है. अब राज्य में 56 कोरोना संक्रमित मरीज हैं, जिनमें से ज्यादातर होम आइसोलेशन में रहकर स्वस्थ हो रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Corona Update, झारखंड में ओमिक्रॉन के नए सब वैरिएंट सेंटोरस से बढ़ी चौथी लहर की आशंका

झारखंड के लिए राहत की खबरः राज्य में भले ही कोरोना सैंपल जांच राष्ट्रीय औसत से कम हो. लेकिन अभी राहत की बात यह है कि राज्य में वर्तमान पॉजिटिविटी रेट राष्ट्रीय औसत से काफी कम है. देश में जहां कोरोना पॉजिटिविटी रेट 1.3 प्रतिशत है तो झारखंड में यह महज 0.27 फीसदी है. इसी तरह अभी तक का पूरे कोरोना काल का पॉजिटिविटी रेट भी झारखंड के 1.94 फीसदी रहा जो राष्ट्रीय औसत 4.97 प्रतिशत से आधे से भी कम है. वहीं राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट भी राष्ट्रीय औसत 98.74 प्रतिशत से थोड़ा बेहतर 98.78 फीसदी है. यानी राज्य में जितने लोग कोरोना संक्रमित हो रहे हैं, उनमें ठीक होने वालों की संख्या का प्रतिशत, राष्ट्रीय औसत से बेहतर है.


झारखंड के 24 जिलों में से 14 जिले, जिसमें चतरा, दुमका, गढ़वा, गिरिडीह, गोड्डा, गुमला, जामताड़ा, खूंटी, लातेहार, पाकुड़, पलामू, साहिबगंज, सरायकेला और पश्चिमी सिंहभूम में कोरोना का एक भी मरीज नहीं है. ऐसे में राज्य में अब एक्टिव मरीज की संख्या महज 56 रह गयी (Corona in Jharkhand) है.


राज्य में पर मिलियन 6 लाख से अधिक जांचः स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी कोरोना अपडेट रिपोर्ट (corona update report) के अनुसार राज्य में पर मिलियन 06 लाख 03 हजार 734 जांच हुई है. जबकि राष्ट्रीय औसत (TPM) 06 लाख 65 हजार 430 जांच की है यानि झारखंड में कोरोना संदिग्धों की जांच राष्ट्रीय औसत से कम है.


अभी-भी कोरोना गाइडलाइन का पालन जरूरीः झासा से संरक्षक और रांची जिला में टीकाकरण का लंबे दिनों तक कोऑर्डिनेटर रहे डॉ बिमलेश सिंह कोविड प्रोटोकॉल का पालन अभी भी करना चाहिए. उन्होंने कहा कि संक्रमितों की संख्या में कमी और पॉजिटिविटी रेट कम होना एक बढ़िया संकेत है. लेकिन यह तभी आगे और बेहतर होगा जब लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन करेंगे, मास्क लगाएंगे. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सार्वजनिक और भीड़भाड़ वाले इलाके में जब बेहद जरूरी हो तभी जाएं और जो लोग कोरोना से बचाव का टीका नहीं लिए हैं, वह अभी भी टीका जरूर ले लें.

रांचीः झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब बेहद धीमी हो गयी (slowed down infection of Corona in Jharkhand) है. अब राज्यभर में कोरोना के महज 56 केस बचे हुए हैं. झारखंड स्वास्थ्य विभाग से जारी आंकड़े के (Jharkhand corona Updates) अनुसार राज्य में अब तक हुए कुल 02 करोड़ 27 लाख 69 हजार 837 सैंपल जांच में 04 लाख 42 हजार 384 सैंपल में कोरोना का संक्रमण मिला है. इन संक्रमितों में 04 लाख 36 हजार 998 लोगों ने कोरोना को मात दे दी जबकि 5330 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुई है. अब राज्य में 56 कोरोना संक्रमित मरीज हैं, जिनमें से ज्यादातर होम आइसोलेशन में रहकर स्वस्थ हो रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Corona Update, झारखंड में ओमिक्रॉन के नए सब वैरिएंट सेंटोरस से बढ़ी चौथी लहर की आशंका

झारखंड के लिए राहत की खबरः राज्य में भले ही कोरोना सैंपल जांच राष्ट्रीय औसत से कम हो. लेकिन अभी राहत की बात यह है कि राज्य में वर्तमान पॉजिटिविटी रेट राष्ट्रीय औसत से काफी कम है. देश में जहां कोरोना पॉजिटिविटी रेट 1.3 प्रतिशत है तो झारखंड में यह महज 0.27 फीसदी है. इसी तरह अभी तक का पूरे कोरोना काल का पॉजिटिविटी रेट भी झारखंड के 1.94 फीसदी रहा जो राष्ट्रीय औसत 4.97 प्रतिशत से आधे से भी कम है. वहीं राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट भी राष्ट्रीय औसत 98.74 प्रतिशत से थोड़ा बेहतर 98.78 फीसदी है. यानी राज्य में जितने लोग कोरोना संक्रमित हो रहे हैं, उनमें ठीक होने वालों की संख्या का प्रतिशत, राष्ट्रीय औसत से बेहतर है.


झारखंड के 24 जिलों में से 14 जिले, जिसमें चतरा, दुमका, गढ़वा, गिरिडीह, गोड्डा, गुमला, जामताड़ा, खूंटी, लातेहार, पाकुड़, पलामू, साहिबगंज, सरायकेला और पश्चिमी सिंहभूम में कोरोना का एक भी मरीज नहीं है. ऐसे में राज्य में अब एक्टिव मरीज की संख्या महज 56 रह गयी (Corona in Jharkhand) है.


राज्य में पर मिलियन 6 लाख से अधिक जांचः स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी कोरोना अपडेट रिपोर्ट (corona update report) के अनुसार राज्य में पर मिलियन 06 लाख 03 हजार 734 जांच हुई है. जबकि राष्ट्रीय औसत (TPM) 06 लाख 65 हजार 430 जांच की है यानि झारखंड में कोरोना संदिग्धों की जांच राष्ट्रीय औसत से कम है.


अभी-भी कोरोना गाइडलाइन का पालन जरूरीः झासा से संरक्षक और रांची जिला में टीकाकरण का लंबे दिनों तक कोऑर्डिनेटर रहे डॉ बिमलेश सिंह कोविड प्रोटोकॉल का पालन अभी भी करना चाहिए. उन्होंने कहा कि संक्रमितों की संख्या में कमी और पॉजिटिविटी रेट कम होना एक बढ़िया संकेत है. लेकिन यह तभी आगे और बेहतर होगा जब लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन करेंगे, मास्क लगाएंगे. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सार्वजनिक और भीड़भाड़ वाले इलाके में जब बेहद जरूरी हो तभी जाएं और जो लोग कोरोना से बचाव का टीका नहीं लिए हैं, वह अभी भी टीका जरूर ले लें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.