ETV Bharat / state

रांची विवि से संबंद्ध कॉलेजों में नामांकन प्रकिया की धीमी गति, मेरिट लिस्ट में कई खामियां

रांची विवि से संबंद्ध 27 कॉलेजों में नामांकन की प्रकिया निर्धारित कार्यक्रम से पीछे चल रही है. ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि आरयू की नामांकन तिथियों में फेरबदल हो सकता है.

रांची विवि
रांची विवि
author img

By

Published : Aug 23, 2020, 12:50 AM IST

रांचीः रांची विश्वविद्यालय के अंगीभूत और एफिलिएटेड 27 कॉलेजों में स्नातक कला, विज्ञान और वाणिज्य संकाय में नामांकन की प्रकिया निर्धारित कार्यक्रम से पीछे चल रही है. इन कॉलेजों को शनिवार तक अपनी सिलेक्शन लिस्ट जारी कर देना था, लेकिन इनके द्वारा सिलेक्शन लिस्ट जारी नहीं की जा सकी. सिर्फ एक-दो कॉलेजों में ही सेलेक्शन लिस्ट जारी हुई.

दरअसल विश्वविद्यालय की ओर से कालेजों को मेरिट लिस्ट भेजी गई थी. उसी लिस्ट में कई त्रुटियां थी. फिलहाल अब कॉलेजों को शनिवार को दुबारा मेरिट लिस्ट भेजी गई है.

इस वजह से देर शाम तक सिलेक्शन लिस्ट जारी नहीं की जा सकी. दोबारा मेरिट लिस्ट आने से असमंजस की स्थिति बन गई है. कॉलेजों का कहना है कि वह निर्धारित कार्यक्रम के तहत नामांकन लेने वाले छात्रों का सिलेक्शन लिस्ट तैयार कर रहे थे, लेकिन दोबारा मेरिट लिस्ट के आने की वजह से असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई.

24 अगस्त से चयनित छात्रों का होना है नामांकन

वहीं 24 से 26 अगस्त तक चयनित छात्रों का नामांकन लिया जाना है, लेकिन तय तिथि पर नामांकन प्रक्रिया शुरू करने में रांची यूनिवर्सिटी प्रशासन विफल रहा.

संभावना जताई जा रही है नामांकन के लिए निर्धारित कार्यक्रमों में थोड़ी बहुत फेरबदल हो सकता है. इधर डीएसडब्ल्यू का कहना है कि सोमवार तक सभी कॉलेजों द्वारा चयनित सूची जारी कर दी जाएगी.

यह भी पढ़ेंः राज्य के विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रार के साथ शिक्षा विभाग ने की बैठक, चांसलर पोर्टल की समस्याओं को लेकर ली गई फीडबैक

चांसलर पोर्टल पर आवेदन जमा करने वाले विद्यार्थियों में ईडब्ल्यूएस (इकोनॉमिकल वीकर सेक्शन) कैटेगरी में फार्म जमा किया था, लेकिन जब कॉलेजों को मेरिट लिस्ट भेजी गई तो उसमें ईडब्ल्यूएस कैटेगरी नहीं थी. बताते चलें कि इस कैटेगरी के छात्रों के लिए 10 प्रतिशत सीटें आरक्षित हैं.

चांसलर पोर्टल से पहले भेजी गई मेरिट लिस्ट 12वीं में कुल मार्क्स पर आधारित थे. इससे सलेक्शन लिस्ट बनाने में कॉलेजों को परेशानी हो रही थी. इस बीच दूसरी बार ऑनर्स पेपर में प्राप्त अंक के आधार पर मेरिट लिस्ट भेजी गई. इसके बाद कॉलेज प्रबंधन द्वारा नए सिरे से नामांकन सूची तैयार की जा रही है.

रांचीः रांची विश्वविद्यालय के अंगीभूत और एफिलिएटेड 27 कॉलेजों में स्नातक कला, विज्ञान और वाणिज्य संकाय में नामांकन की प्रकिया निर्धारित कार्यक्रम से पीछे चल रही है. इन कॉलेजों को शनिवार तक अपनी सिलेक्शन लिस्ट जारी कर देना था, लेकिन इनके द्वारा सिलेक्शन लिस्ट जारी नहीं की जा सकी. सिर्फ एक-दो कॉलेजों में ही सेलेक्शन लिस्ट जारी हुई.

दरअसल विश्वविद्यालय की ओर से कालेजों को मेरिट लिस्ट भेजी गई थी. उसी लिस्ट में कई त्रुटियां थी. फिलहाल अब कॉलेजों को शनिवार को दुबारा मेरिट लिस्ट भेजी गई है.

इस वजह से देर शाम तक सिलेक्शन लिस्ट जारी नहीं की जा सकी. दोबारा मेरिट लिस्ट आने से असमंजस की स्थिति बन गई है. कॉलेजों का कहना है कि वह निर्धारित कार्यक्रम के तहत नामांकन लेने वाले छात्रों का सिलेक्शन लिस्ट तैयार कर रहे थे, लेकिन दोबारा मेरिट लिस्ट के आने की वजह से असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई.

24 अगस्त से चयनित छात्रों का होना है नामांकन

वहीं 24 से 26 अगस्त तक चयनित छात्रों का नामांकन लिया जाना है, लेकिन तय तिथि पर नामांकन प्रक्रिया शुरू करने में रांची यूनिवर्सिटी प्रशासन विफल रहा.

संभावना जताई जा रही है नामांकन के लिए निर्धारित कार्यक्रमों में थोड़ी बहुत फेरबदल हो सकता है. इधर डीएसडब्ल्यू का कहना है कि सोमवार तक सभी कॉलेजों द्वारा चयनित सूची जारी कर दी जाएगी.

यह भी पढ़ेंः राज्य के विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रार के साथ शिक्षा विभाग ने की बैठक, चांसलर पोर्टल की समस्याओं को लेकर ली गई फीडबैक

चांसलर पोर्टल पर आवेदन जमा करने वाले विद्यार्थियों में ईडब्ल्यूएस (इकोनॉमिकल वीकर सेक्शन) कैटेगरी में फार्म जमा किया था, लेकिन जब कॉलेजों को मेरिट लिस्ट भेजी गई तो उसमें ईडब्ल्यूएस कैटेगरी नहीं थी. बताते चलें कि इस कैटेगरी के छात्रों के लिए 10 प्रतिशत सीटें आरक्षित हैं.

चांसलर पोर्टल से पहले भेजी गई मेरिट लिस्ट 12वीं में कुल मार्क्स पर आधारित थे. इससे सलेक्शन लिस्ट बनाने में कॉलेजों को परेशानी हो रही थी. इस बीच दूसरी बार ऑनर्स पेपर में प्राप्त अंक के आधार पर मेरिट लिस्ट भेजी गई. इसके बाद कॉलेज प्रबंधन द्वारा नए सिरे से नामांकन सूची तैयार की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.