रांची: आरयू के भवन निर्माण विभाग ने कई नए भवनों का निर्माण मोरहाबादी कैंपस में किया है. इनमें से बहुउद्देशीय परीक्षा भवन के ठीक सामने एक भवन बना है और जब से इस भवन का निर्माण किया गया है. तब से इस पर ताला लटका हुआ है.
इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर करने की कोशिश
रांची विश्वविद्यालय अपना इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर करने की कोशिश में लगा हुआ है और कुछ हद तक धड़ल्ले से मोरहाबादी कैंपस में भवनों का निर्माण भी हुआ है. बेसिक साइंस बिल्डिंग के अलावा बहुउद्देशीय एग्जामिनेशन सेंटर कैंपस में भी नए नए भवन बने है, लेकिन इन भवनों का सही तरीके से उपयोग रांची विश्वविद्यालय की ओर से नहीं किया जा रहा है. इनमें से लाखों रुपये खर्च कर बनाए गए भवन भी पिछले 8 महीनों से अधिक समय से उद्घाटन का इंतजार कर रहा है.
रांची नगर निगम और आरयू के बीच विवाद
रांची नगर निगम और आरयू के बीच इस भवन को लेकर पहले कुछ विवाद हुआ था, लेकिन अब मामला सुलझा लिया गया है. रांची नगर निगम की ओर से विश्वविद्यालय प्रबंधन को इस भवन को हैंडओवर कर दिया गया है, लेकिन अब तक विश्वविद्यालय इसका उयोग नहीं कर पा रहा है. आखिर इस भवन का उपयोग कैसे किया जाए और विद्यार्थियों को फायदा हो इसके लिए क्या कुछ इस भवन में शुरू किया जाएगा. मामले को लेकर ईटीवी की टीम ने रांची विश्वविद्यालय के कुलपति रमेश कुमार पांडे से भी बातचीत की है.
स्किल डेवलपमेंट को लेकर कक्षाएं की जाएगी संचालित
इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति रमेश कुमार पांडे ने कहा कि जल्द ही इस भवन को खोल दिया जाएगा और इसके तमाम इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ भवन का उपयोग भी किया जाएगा. कुलपति की मानें तो स्किल डेवलपमेंट को लेकर इस भवन में कोर्स की शुरुआत और तमाम तरह की व्यवस्थाएं इस भवन में होगी. बता दें कि पहले इस भवन को चार फ्लोर बनाए जाने का प्रस्ताव तैयार किया गया था, लेकिन बाद में कुछ समस्या के कारण 2 फ्लोर का ही यह भवन बन सका है. पहले रांची विश्वविद्यालय का अपना कैंटीन इस बिल्डिंग पर तैयार करने की योजना बनाई गई थी, लेकिन अब कैंटीन तो शुरू नहीं हो पाएगा, लेकिन स्किल डेवलपमेंट को लेकर कक्षाएं संचालित की जाएगी.