ETV Bharat / state

WPL Auction: वीमेंस प्रीमियर लीग ऑक्शन के लिए झारखंड की छह क्रिकेटर्स हुईं लिस्टेड - वीमेंस प्रीमियर लीग में झारखंड की खिलाड़ी

वीमेंस प्रीमियर लीग के लिए 13 फरवरी को खिलाड़ियों की नीलामी होगी. इस नीलामी के लिए झारखंड की छह खिलाड़ियों के नाम भी शॉर्ट लिस्ट किए गए हैं.

Jharkhand player in WPL auction
Jharkhand player in WPL auction
author img

By

Published : Feb 9, 2023, 9:35 PM IST

रांची: आईपीएल की तर्ज पर होने वाले वीमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के लिए 13 फरवरी को होने वाली नीलामी की लिस्ट में झारखंड की छह प्लेयर्स शामिल हैं. इस ऑक्शन के लिए देश-विदेश की कुल 406 महिला क्रिकेटर्स का रजिस्ट्रेशन हुआ है.

ये भी पढ़ें- WPL 2023 : ऐसे हो रही है तैयारी, 15 देशों के 409 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली

झारखंड की जिन महिला क्रिकेटर्स का इस ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन हुआ है, उनमें हजारीबाग निवासी शुभलक्ष्मी और ऑलराउंडर अनुजा पाटिल का बेस प्राइस 30 लाख रुपए तय हुआ है. शुभ लक्ष्मी भारत की महिला क्रिकेट टीम में शामिल रही हैं और उनके पास लंबा अनुभव है. तेज गेंदबाज और ऑलराउंडर के तौर पर उन्होंने इंडियन वीमेंस क्रिकेट टीम को कई इंटरनेशनल मैच में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है.

अनुजा पाटिल मूल तौर पर महाराष्ट्र की रहने वाली हैं, लेकिन वह झारखंड की महिला क्रिकेट टीम की ओर से खेलती रही हैं. उन्होंने भारतीय महिला ए क्रिकेट टीम की कप्तानी भी है. खास तौर पर इंटरनेशनल टी-20 मुकाबलों में उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है.

इनके अलावा झारखंड के जमशेदपुर की रहने वाली लेफ्ट ऑर्म बॉलर ममता पासवान और अश्विनी का डब्ल्यूपीएल में बेस प्राइस 10-10 लाख रुपये तय हुआ है. रांची की शांति और बोकारो की खुशबू कुमारी भी उन प्लेयर्स में शामिल हैं, जिनके नाम ऑक्शन के लिए लिस्टेड हुए हैं.

वीमेंस प्रीमियर लीग का पहला सीजन 4 मार्च से शुरू होगा, जो 26 मार्च तक चलेगा. इस प्रतियोगिता में कुल पांच टीम हिस्सा ले रही है. इस दौरान 22 मैच खेले जाएंगे. डब्ल्यूपीएल नीलामी के लिए कुल 1525 खिलाड़ियों ने आवेदन दिया था. इन आवेदनों में से 409 महिला क्रिकेटरों को शॉर्ट लिस्ट किया गया है, जिसमें 163 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं.

इनपुट-आईएएनएस

रांची: आईपीएल की तर्ज पर होने वाले वीमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के लिए 13 फरवरी को होने वाली नीलामी की लिस्ट में झारखंड की छह प्लेयर्स शामिल हैं. इस ऑक्शन के लिए देश-विदेश की कुल 406 महिला क्रिकेटर्स का रजिस्ट्रेशन हुआ है.

ये भी पढ़ें- WPL 2023 : ऐसे हो रही है तैयारी, 15 देशों के 409 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली

झारखंड की जिन महिला क्रिकेटर्स का इस ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन हुआ है, उनमें हजारीबाग निवासी शुभलक्ष्मी और ऑलराउंडर अनुजा पाटिल का बेस प्राइस 30 लाख रुपए तय हुआ है. शुभ लक्ष्मी भारत की महिला क्रिकेट टीम में शामिल रही हैं और उनके पास लंबा अनुभव है. तेज गेंदबाज और ऑलराउंडर के तौर पर उन्होंने इंडियन वीमेंस क्रिकेट टीम को कई इंटरनेशनल मैच में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है.

अनुजा पाटिल मूल तौर पर महाराष्ट्र की रहने वाली हैं, लेकिन वह झारखंड की महिला क्रिकेट टीम की ओर से खेलती रही हैं. उन्होंने भारतीय महिला ए क्रिकेट टीम की कप्तानी भी है. खास तौर पर इंटरनेशनल टी-20 मुकाबलों में उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है.

इनके अलावा झारखंड के जमशेदपुर की रहने वाली लेफ्ट ऑर्म बॉलर ममता पासवान और अश्विनी का डब्ल्यूपीएल में बेस प्राइस 10-10 लाख रुपये तय हुआ है. रांची की शांति और बोकारो की खुशबू कुमारी भी उन प्लेयर्स में शामिल हैं, जिनके नाम ऑक्शन के लिए लिस्टेड हुए हैं.

वीमेंस प्रीमियर लीग का पहला सीजन 4 मार्च से शुरू होगा, जो 26 मार्च तक चलेगा. इस प्रतियोगिता में कुल पांच टीम हिस्सा ले रही है. इस दौरान 22 मैच खेले जाएंगे. डब्ल्यूपीएल नीलामी के लिए कुल 1525 खिलाड़ियों ने आवेदन दिया था. इन आवेदनों में से 409 महिला क्रिकेटरों को शॉर्ट लिस्ट किया गया है, जिसमें 163 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं.

इनपुट-आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.