रांची: लापूंग में छेड़खानी का विरोध करने पर युवक की हत्या (Youth killed for opposing molestation) मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. सोमवार को ग्रामीण एसपी नौशाद आलम (SP Naushad Alam) ने बताया कि इस मामले में शुक्रवार को लापूंग थाना में मामला दर्ज कराया गया था. इस मामले में मृतक के परिजन के आवेदन के आधार पर अपराधियों की तलाशी शुरू की गई. इस मामले में पुलिस ने दो दिनों के अंदर सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. अपराधियों के गिरफ्तारी के बाद सभी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. लापूंग में मेला देख कर लौट रही लकड़ी के साथ मनचलों ने छेड़छाड़ किया. छेड़खानी करता देख लड़की के साथ लौट रहे युवक ने मनचलों का विरोध किया तो मनचलों ने पत्थर से कूच कर लड़के को मौत के घाट उतार दिया. इस मामले में गांव के ही छः लोगों पर मृतक के परिजनों ने लापूंग थाना में मामला दर्ज कराया था.
ये भी पढ़ें- रांची में पत्थर से कूचकर व्यक्ति की हत्या, सुराग के लिए CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
कारोबारी की हत्या का आरोपी गिरफ्तार: पिठोरिया थाना अंतर्गत जमीन कारोबारी आजाद की हत्या के मामले में पिठोरिया पुलिस ने मुख्य आरोपी आबाद अंसारी को 36 घंटे के अंदर दबोच लिया है. वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एक टीम का गठन किया गया था. जिसके बाद पिठोरिया थाना प्रभारी अभय कुमार लगातार आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रहे थे. फिलहाल हत्या के मुख्य आरोपी आबाद अंसारी को पुलिस किसी गुप्त स्थान पर रख कर पूछताछ कर रही है. जानकारी देते चले की मृतक आजाद हुसैन पिठोरिया थाना अंतर्गत ओएना गांव स्थित एक जमीन पर काम करवाने के लिए रविवार को अपने भाई समेत तीन लोगों के साथ सुबह लगभग 9:30 बजे पहुंचे हुए थे. उसी दौरान औयना निवासी आबाद अंसारी काले रंग के फोर व्हीलर में पहुंचा और आजाद हुसैन पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई.
तीन लुटेरे गिरफ्तार: पुलिस ने लूटपाट करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में राहुल कुमार, अनुमोलू उरावे और गणेश वर्मा शामिल हैं, जिसमें अनमोल उरांव संत जेवियर कॉलेज का छात्र है. तीनों आरोपी रांची के रहने वाले हैं. पुलिस ने इसको अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है और इसके पास से लूटे हुए दो मोबाइल लूट की मोटरसाइकिल और पैसे के साथ कई सामान मिले हैं.