रांची: बुधवार को सुबह साढ़े ग्यारह बजे अल्ताफ नाम के जमीन कारोबारी को अपराधियों ने गोलियों से भून डाला. अल्ताफ अपनी कार (जेएच-01ईई-0056) से हिनू चौक से डोरंडा की ओर आ रहा था. इस दौरान वह आइलेक्स के पास रुककर इडली खा रहा था. इसी बीच उसकी रेकी करते हुए पीछे से आ रहे बाइक सवार दो अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे अल्ताफ ने वहीं दम तोड़ दिया.
इसे भी पढ़ें- Jharkhand Crime: रांची के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में फायरिंग का खुलासा, पिस्टल के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार
अपराधियों ने करीब 6 राउंड गोलियां चलाई. इसमें अल्ताफ को चार गोलियां लगी थी. मौके पर ही अल्ताफ ने दम तोड़ दिया. वारदात को अंजाम देने वाले अपराधी हत्या को अंजाम देने के बाद पिस्टल लहराते हुए फरार हो गए.
जमीन विवाद में उतारा मौत के घाट
जमीन विवाद में ही अल्ताफ की हत्या किए जाने की बात सामने आ रही है. हाल में ही डोरंडा गौस नगर (Doranda Gaus Nagar) की एक जमीन का विवाद स्थानीय पार्षद के पति मो. रिजवान से चल रहा था. परिजनों ने पार्षद पति मो. रिजवान पर ही हत्या का आरोप लगाया है. इसके अलावा भी नगड़ी, पोखरटोली, पुंदाग समेत अन्य जगहों की जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. पुलिस सभी विवादों को ध्यान में रखकर जांच कर रही है. रांची के एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा (Ranchi SSP Surendra Kumar Jha) ने मामले की जांच के लिए एसआइटी का गठन किया है. इसका नेतृत्व सिटी एसपी कर रहे हैं.
पुलिस ने नहीं किया गिरफ्तार, 14 दिनों के बाद हो गई हत्या
डोरंडा के रहने वाले पार्षद पति रिजवान और अल्ताफ के बीच डोरंडा गौस नगर स्थित हुंडरू मौजा की 9 कट्ठा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. खाता संख्या 280, प्लॉट संख्या 506 की जमीन पर दोनों पक्षों का दावा था. इसपर कब्जे के विवाद में 1 जुलाई को दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी. इसे लेकर पार्षद पति रिजवान ने कांड संख्या 118/ 21 दर्ज कराई थी. इस मामले में पार्षद पति रिजवान अल्ताफ को गिरफ्तार करवाने में लगा हुआ था, लेकिन पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया. इधर, घटना के बाद 14 दिनों के बाद अल्ताफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
इसे भी पढ़ें- रांची में फायरिंग के बाद बवाल, चार लोग घायल
शहर के एग्जिट प्वाइंट पर नाकेबंदी, बावजूद भाग निकले अपराधी
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने रांची शहर से बाहर जाने वाले सभी रास्तों की नाकेबंदी कर चेकिंग शुरू कर दी है. हर बाइक सवार पर नजर रखी जा रही थी. अपराधियों को पकड़ने के लिए शहर के सभी एग्जिट प्वाइंट पर चेकिंग चलाई जा रही है, लेकिन अपराधी वहां से फरार हो गए. पुलिस घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.
शव लेकर लौटे परिजनों ने किया थाने का घेराव
वारदात के बाद मृतक अल्ताफ के परिजन शाम के समय शव लेकर डोरंडा थाने पहुंचे और घेराव किया. इस दौरान गुस्साए लोगों ने पार्षद जमीला खातून के पति मो. रिजवान को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. लोगों का आरोप था कि रिजवान ने ही अल्ताफ की हत्या करवायी है. मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार लिया जाएगा. इसके बाद लोग थाना से हटे.