रांचीः चर्चित रेमडेसिवर इंजेक्शन की कालाबाजारी मामले की जांच को लेकर पुलिस मुख्यालय ने एसआइटी गठित कर दी है. बुधवार को पुलिस मुख्यालय ने इस संबंध में अधिसूचना जारी करते हुए अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर दी है.
यह भी पढ़ेंःरेमडेसिविर कालाबाजारी केस: अनिल पालटा की देखरेख में एसआईटी करेगी जांच, सरकार ने हाई कोर्ट में दी जानकारी
अनिल पाल्टा के नेतृत्व में की जाएगी जांच
पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि रेमडेसिवर केस की जांच एडीजी रेल अनिल पाल्टा के नेतृत्व में की जाएगी. केस की पूरी मॉनेटरिंग और सुपरविजन की जिम्मेदारी एडीजी अनिल पाल्टा की ही होगी. इसके साथ ही अनुसंधान के लिए सीआईडी के डीएसपी अनुदीप सिंह पहले की तरह मुख्य जांच पदाधिकारी होंगे. बता दें कि अनुदीप सिंह को जांच में सहयोग देने के लिए जिन अफसरों को पहले सहायक जांच पदाधिकारी बनाया गया था, उन्हें ही एसआईटी में शामिल किया गया है.
हाईकोर्ट ने दिया था सख्त आदेश
पिछले दिनों झारखंड हाई कोर्ट में रेमडेसिवर कालाबाजारी की सुनवाई हुई, जिसमें कोर्ट को बाताया गया कि सीआईडी के एडीजी का तबादला कर दिया गया. इसके बाद कोर्ट ने सख्त टिप्पणी करते हुए निर्देश दिया कि कालाबाजारी मामले की जांच एडीजी ही करेंगे. इसके साथ ही सोमवार को भी हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. सरकार की ओर से कोर्ट को जानकारी दी गई कि कालाबाजारी मामले की जांच एडीजी अनिल पाल्टा करेंगे.
अप्रैल माह में कालाबाजारी मामला हुआ था उजागर
28 अप्रैल को रांची पुलिस ने एक स्टिंग के बाद कांके रोड निवासी राजीव सिंह को गिरफ्तार किया था. इसको लेकर कोतवाली थाने में प्राथमिकी भी दर्ज की गई, लेकिन उसी दिन सीआईडी ने कालाबाजारी केस को टेकओवर कर लिया था. सीआईडी के तत्कालीन एडीजी अनिल पाल्टा के निर्देश पर जांच टीम गठित की गई थी, जो पूरे मामले की जांच कर रही थी.