रांचीः राजधानी रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों द्वारा सवा करोड़ लूट मामले की जांच के लिए रांची एसएसपी ने एसआईटी का गठन किया है. गठित टीम में हटिया एएसपी विनीत कुमार, डीएसपी मुख्यालय वन नीरज कुमार के अलावा टेक्निकल टीम के पदाधिकारियों को शामिल किया गया है. पुलिस की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है. एसएसपी ने दावा किया है कि गठित टीम जल्द ही मामले का खुलासा कर लेगी.
यह भी पढ़ेंः रांची: पंडरा जंगल के पास एक युवक की हत्या, घटनास्थल से एक कार बरामद
ओडिशा के कारोबारी का पैसा
जिस पैसे की लूट हुई है वह ओडिशा के कारोबारी का बताया जा रहा है. उस कारोबारी का काम रांची और खूंटी में निकेश मिश्रा ही देखता है.
निकेश मूलरूप से खूंटी का रहने वाला है. निकेश का महुआ, लाह, इमली और करंज का कारोबार है. निकेश मिश्रा ओबरिया रोड में ही विजय साहू के मकान में किराए पर रहते हैं. हालांकि पुलिस भी फिलहाल यह स्पष्ट नहीं कर पाई है कि सारा पैसा निकेश मिश्रा का था या ओडिशा के कारोबारी का था.
पैसे कार में रखने के दौरान लूट
निकेश ने पुलिस को बताया कि सुबह साढ़े पांच बजे वे रुपयों से भरे चार बैग को कार में रख रहे थे. इन बैगों में कुल सवा करोड़ रुपये थे. कार उनके घर के पास ही खड़ी थी. जैसे ही पैसा रखकर अपनी गाड़ी में बैठने लगे. इसी दौरान इंडिका कार पर सवार पांच अपराधी उनकी गाड़ी के पास पहुंचे.
पांचों अपराधी हथियार से लैस थे. दरवाजा खोलकर इनमें से तीन गाड़ी से उतरे. सीधे कारोबारी पर पिस्टल तान दी. इसके बाद बैग को लूट लिया. वहीं एक अपराधी चालक को पिस्टल दिखाते हुए चुपचाप रहने की धमकी दी. अपराधियों ने कारोबारी और कर्मचारी की कनपट्टी पर पिस्टल सटा दी.
धमकी दी कि कोई हरकत की तो गोली मार देंगे. उसकी बात सुनकर सभी सहम गए. इसके बाद अपराधियों ने गाड़ी में रखे रुपयों से भरे चारों बैग उनसे छीन लिए. इसके बाद बिरसा चौक होते हुए खूंटी की ओर फरार हो गए. लूट की घटना की जानकारी वरीय पदाधिकारियों को दी गई.
इसके बाद मौके पर हटिया एएसपी विनीत कुमार, जगन्नाथपुर थानेदार अभय कुमार सहित अन्य अधिकारी पहुंचे और छानबीन की. घटना के बाद पुलिस की टीम ने पूरे इलाके में नाकेबंदी कर चेकिंग भी चलाया, लेकिन अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिला.
सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे
मामले में कारोबारी के बयान पर जगन्नाथपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस मामले में निकेश सहित तीन लोगों से पूछताछ कर रही है. साथ ही पुलिस उस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है.एएसपी के आने के बाद जगे टीओपी के पुलिसकर्मी घटना की जानकारी मिलने के बाद हटिया एएसपी मौके पर पहुंचे.
छानबीन करने के बाद एएसपी हटिया टीओपी पहुंचे. वहां पर तैनात पुलिसकर्मी उस वक्त सो रहे थे. यह देखकर एएसपी भड़क गए. उन्होंने पुलिसकर्मियों की जमकर क्लास ली. उन्होंने ओडी अफसर से लेकर अन्य पुलिसकर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा है.
निकेश समेत अन्य करीबियों पर पुलिस को शक बताया जा रहा है कि जिस सवा करोड़ की लूट हुई है, उन पैसों की निकेश कुमार के फ्लैट पर देर रात तक गिनती हुई थी. इस दौरान निकेश और अन्य लोग बैठे थे. बैठकर सभी ने साथ में शराब भी पी. साथ में बैठकर शराब पीने वाले दोस्तों में एक का मोबाइल नंबर बंद मिल रहा है. वह फिलहाल संदिग्ध माना जा रहा है. उसकी भूमिका खंगाली जा रही है.
हर बिंदुओं पर गहनता से जांच
पुलिस को आशंका है कि पूरा मामला प्लानिंग के तहत किया गया है. इसमें कारोबारी या उनके करीबियों का हाथ हो सकता है. हालांकि पुलिस निकेश से लगातार पूछताछ कर रही है. हालांकि निकेश पुलिस को अब तक यह जानकारी नहीं दे पाया है कि इतनी बढ़ी रकम वह कहां से लाया था.
पुलिस यह पता लगा रही है कि कर्मियों की किन-किन लोगों से बातचीत हुई. कहीं पैसे लेकर निकलने की सूचना उनके माध्यम से लीक तो नहीं हुई. हर बिंदुओं पर गहनता से पुलिस जांच कर रही है. कार में लगा रखा था स्कूटी का नंबर
हटिया ओबरिया रोड में लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी खूंटी के रास्ते भाग निकले. अपराधियों के फरार होने के बाद रांची पुलिस और खूंटी पुलिस के कंट्रोल रूम से पूरे रास्ते में नाकेबंदी कर इंडिका कार की तलाश की गई.
हालांकि अपराधियों के बारे में कोई सुराग नहीं मिल पाया है. पुलिस को लूट की वारदात में इस्तेमाल किया गया इंडिका का जो नंबर मिला है वह फर्जी नंबर निकला. संबंधित नंबर किसी स्कूटी का था, जिसे इंडिका कार में लगाकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अपराधियों की पहचान के लिए तकनीकी सेल की भी मदद ले रही है.
जांच जारी, जल्द होगा खुलासा
रांची के सीनियर एसपी सुरेंद्र झा ने बताया कि लूट का मामला संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है. हालांकि मामले में एफआईआर दर्ज कर सभी पहलुओं पर छानबीन की जा रही है. इसकी जांच के लिए एसआइटी भी गठित की गई है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.