रांची: झारखंड के सिल्ली से आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो को हराकर विधायक बनी सीमा महतो ने नामांकन से पहले झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन से आशीर्वाद लिया. उन्होंने हजारों समर्थकों के साथ रांची के मोरहाबादी स्थित झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के आवास पर पहुंचकर उनसे आशीर्वाद लिया.
सीमा महतो ने इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने कहा कि सिल्ली में लोगों ने परिवर्तन देखा है और उसके बाद विकास भी देखा है. ऐसे में लोग इसबार सोच समझ कर फैसला लेंगे. उन्होंने दावा किया है कि जनता इस बार उन्हें दोबारा मौका देगी. पिछले साल हुए उपचुनाव में सिल्ली से विधायक बनने वाली सीमा महतो ने कहा कि उपचुनाव के बाद अब जनता उन्हें 5 साल काम करने का मौका देगी, ऐसा उन्हें विश्वास है.
इसे भी पढ़ें:- रांची: नॉमिनेशन पेपर फाइल करने और खरीदने का सिलसिला रहा जारी, कांके से नहीं भरा किसी ने पर्चा
दरअसल, सिल्ली विधानसभा सीट से आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो तीन बार विधायक रहे हैं, लेकिन 2014 में उन्हें सीमा महतो के पति अमित महतो ने हराया. मारपीट के एक मामले में न्यायालय से दोषी करार दिए जाने के बाद अमित महतो की सदस्यता चली गई और 2018 में सिल्ली विधानसभा क्षेत्र के लिए उपचुनाव हुआ, जिसमें उनकी पत्नी सीमा महतो जीतकर झारखंड विधानसभा पहुंची. बता दें इस बार सुदेश महतो फिर मैदान में है और बीजेपी ने उनके खिलाफ कोई उम्मीदवार भी नहीं उतारा है. प्रदेश के 17 विधानसभा इलाकों समेत सिल्ली में 12 दिसंबर को मतदान होना है.