रांची: रिम्स के कार्डियोलॉजी विभाग (Cardiology Department of RIMS) के प्रोफेसर और वरिष्ठ चिकित्सक डॉ हेमंत नारायण राय पर निजी प्रैक्टिस करने के आरोप में रिम्स प्रबंधन ने शोकॉज जारी किया है. रिम्स प्रबंधन ने शोकॉज जारी करते हुए डॉ हेमंत नारायण को 3 दिनों के अंदर अपना पक्ष रखने को कहा है. डॉ हेमंत नारायण पर आरोप लगाते हुए शो कॉज में यह कहा गया है कि रिम्स में नॉन प्रैक्टिसिंग एलायंस का लाभ लेने के बावजूद भी वह निजी प्रैक्टिस कर रहे हैं, जो कानूनन रूप से गलत है.
इसे भी पढ़ें: रिम्स में लगी जीनोम सीक्वेंसिंग मशीन से किए जांच की आई पहली रिपोर्ट, डेल्टा, ओमिक्रोन और BA.2 वेरिएंट की हुई पुष्टि
रिम्स प्रबंधन की ओर से अपर निदेशक चंदन कुमार ने डॉ हेमंत नारायण से सवाल करते हुए पूछा है कि आयकर विभाग की ओर से प्राप्त सर्वेक्षण में आपके विरुद्ध आवासीय परिसर में निजी प्रैक्टिस करने का आरोप लगा है, जबकि नियमानुसार संस्था के सभी पद गैर व्यवसायिक हैं. उन्होंने कहा कि इनकम टैक्स के सर्वेक्षण की कार्रवाई के अनुसार आपके विरुद्ध प्रथम दृष्टया में निजी प्रैक्टिस करने का मामला बन रहा है. सरकारी सेवक होने के नाते आपको निजी स्तर पर प्रैक्टिस नहीं करनी है. इसके बावजूद भी आप लगातार निजी प्रैक्टिस कर रहे हैं. वहीं प्रबंधन की तरफ से शोकॉज में स्पष्ट किया गया है कि निर्धारित अवधि में यदि डॉ हेमंत नारायण की तरफ से स्पष्टीकरण नहीं दिया जाता है तो यह माना जाएगा कि वह नियमावली के विरुद्ध जाकर निजी प्रैक्टिस कर रहे हैं और उनके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी.