रांची: मेन रोड स्थित रांची सेंट्रल मॉल के पांचवे तल्ले से गिरकर एक सेल्समैन संजीव गुप्ता की इलाज के दौरान मौत हो गई. जैसे ही मॉल के कर्मचारियों को संजीव के मौत की जानकारी हुई, वे सड़क पर उतर गए और मेन रोड जाम कर हंगामा करने लगे. जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर लोगों को खदेड़ा तब जाकर जाम खत्म हुआ.
हंगामा कर मुआवजे की मांग
अपने साथी के मौत से गुस्साएं रांची सेंट्रल मॉल के कर्मचारियों ने चर्च कॉम्पलेक्स के पास जमकर हंगामा किया. मृतक संजीव गुप्ता के दोस्तों के अनुसार मॉल में सुरक्षा के उपकरण नहीं लगाए जाने की वजह से संजीव हादसे का शिकार हुआ. जिसकी वजह से उसकी जान चली गई. वहीं, संजीव की मौत के बाद प्रबंधन अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ रहा है. मॉल के कर्मचारियों की मांग है कि संजीव की मौत को लेकर उचित मुआवजा उसके परिजनों को दिया जाए क्योंकि वे अपने घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था.
पुलिस ने हटाया जाम
रांची के सबसे व्यस्त मार्ग मेन रोड में जाम की सूचना मिलते ही कोतवाली डीएसपी, डेली मार्केट और हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन संजीव गुप्ता की मौत से आक्रोशित लोग सड़क से हटने को तैयार नहीं थे. जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा और सड़क को जाम मुक्त कराया. इस दौरान पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मॉल प्रबंधन से मुआवजे को लेकर उचित वार्ता की जाएगी और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाया जाएगा.
ये भी देखें- हड़ताली आंगनबाड़ीकर्मियों को सरकार का अल्टीमेटम, 7 दिन के अंदर काम पर लौटने के दिए आदेश
क्या है पूरा मामला
रांची सेंट्रल मॉल में सेल्समैन रहे संजीव गुप्ता मंगलवार की दोपहर लिफ्ट वाली खाली जगह से नीचे गिर गए थे. संजीव को गिरता देख मौके पर मौजूद कर्मियों ने शोर मचाया. आनन-फानन में अन्य मजदूरों ने संजीव को गड्ढे से निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया. जिसके बाद 24 घंटे तक संजीव जीवन और मौत से लड़ता रहा, आखिरकार गुरुवार की देर रात संजीव की मौत हो गई. संजीव के बड़े भाई रंजन ने बताया कि जिस जगह से वह गिरा है, वहां काफी अंधेरा था. लंच करने के बाद जब वह नीचे उतरने लगा तो उसे सीढ़ी और लिफ्ट वाली खाली जगह में कन्फ्यूजन हो गया और वह नीचे गिर पड़ा.
मामले को दबाने की कोशिश
मॉल प्रबंधन ने संजीव के मामले को दबाने की पूरी कोशिश की, घटना मंगलवार के दिन को 2.15 बजे हुई. घटना के कुछ देर बाद घायल संजीव को लिफ्ट के गड्ढे से निकाल कर राज अस्पताल में भी भर्ती करा दिया गया. लेकिन, पुलिस को इसकी जानकारी देर रात में दी गई. रात करीब 10 बजे हिंदपीढ़ी पुलिस राज अस्पताल पहुंची और घायल संजीव के भाई रंजन से पूछताछ की. रांची के कोतवाली डीएसपी अजीत विमल ने बताया कि फिलहाल आम लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटा दिया गया है. मॉल प्रबंधन के खिलाफ लिखित शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.